spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mercedes-Benz EQS: मर्सिडीज की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इस कार का एक्सीडेंट में हो गया कबाड़,कीमत है 1.5 करोड़ रुपये

    Mercedes-Benz EQS Accident News: मर्सिडीज लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है, जिसने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 लॉन्च की थी। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को खासतौर पर बुलाया था। मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार (Mercedes-Benz EQS) सबसे अधिक रेंज देने वाली कार थी, जो सिंगल चार्ज पर 857 किमी. की रेंज की रेंज देने में सक्षम है। हाल ही में मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्सीडेंट की फोटज सामने आयी है। मर्सिडीज की इस कार की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है, जिसका एक्सीडेंट मुंबई में हुआ है। अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस इलेक्ट्रिक कार की फोटोज Team-BHP द्वारा शेयर की गयी है। 
     
    मर्सिडीज की इस कार को फोटोज में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक डायवर्जन था, जिससे बचने के लिए ड्राइवर नाकाम रहा और सड़क के किनारे जा कर टकरा गयी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी का बम्पर भी पूरी तरह से टूट गया है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि ये कार मीडिया कि है, जिसके रिव्यू के लिए जर्नलिस्ट को भेजा था। 

    4.1 सेकेंड्स में 100kmph की रफ्तार
    मर्सिडीज की इस कार में कंपनी ने 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 857 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। मर्सिडीज बेंज EQS (Mercedes-Benz EQS) की इलेक्ट्रिक मोटर 385 kW की पावर और 885 एनएम टार्क का पीक पावर जेनरेट करती है। वहीं, ये इलेक्ट्रिक कार  4.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts