spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

MG Gloster: एमजी कल लॉन्च करेगी ग्लॉस्टर का स्पेशल एडिशन, 38.08 लाख रुपये होगी कीमत, जानें पूरी डिटेल्स

MG Gloster Special Edition: भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया की कारों को ग्राहकों की ओर से खूब लोकप्रियता मिल रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट भारतीय बाजार में लॉन्च की है। वहीं, अब कंपनी ग्राहकों के बीच अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर का  स्पेशल एडिशन कल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ग्लॉस्टर स्पेशल एडिशन (MG Gloster Special Edition) को ब्लैक स्टॉर्म’ (Black Storm) नाम दिया है, जो कल यानी 29 मई 2023 को लॉन्च होगा।

कैसा होगा ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को कंपनी ने 4×4 वेरिएंट पर बनाया है और इस एसयूवी को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में फ़िनिश किया गया है। इसमें बंपर, ORVMs और किनारों पर रेड हाइलाइट्स दी गयी हैं और इसमें एक स्पेशल ‘ब्लैक स्टॉर्म’ बैज भी दिया गया है। इस एसयूवी में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट को इंटीरियर पर भी यूज किया गया है, जिसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड एंबियंट लाइटिंग शामिल है।

ग्लॉस्टर के इस वेरिएंट को किया बंद 

आपको बता दें, कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एमजी ग्लॉस्टर के एंट्री-लेवल सुपर वेरिएंट को बंद कर दिया था और अब ग्लॉस्टर के केवल शार्प और सेवी वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

इंजन और पावर 

एमजी ग्लॉस्टर में कंपनी ने 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जिसमें 2 ट्यून आती है। इसमें सिंगल टर्बो वेरिएंट 161 बीएचपी और 375 एनएम की टॉर्क पैदा करता है और ट्विन-टर्बो इंजन 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कितनी है कीमत

एमजी ग्लॉस्टर के बेस शार्प वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसकी कीमत 38.08 लाख रुपये है। वहीं, सैवी ट्रिम 2WD या 4WD के ऑप्शन के साथ 6-सीटर की कीमत 39.60 लाख रुपये और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन की कीमत 42.38 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी ने अभी एमजी ग्लॉस्टर के स्पेशल एडिशन की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts