spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

MG Motor India: बाज़ार में धाक जमाने के लिए एमजी का शानदार प्लान, अगले साल तक दोगुनी होगी कारों की बिक्री

MG Motor India: भारतीय बाज़ार में लग्जरी कारों की श्रेणी में पसंद की जानी वाली एमजी मोटर्स ने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक कारों का उपहार दिया है बावजूद इसके कंपनी का हिन्दुस्तान में मार्केट शेयर बहुत कम है जिसके चलते अब कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि एमजी मोटर्स कंपनी ( MG Motor India) अगले साल तक अपने कार प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी करने जा रही है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कंपनी एक से बढ़कर नई कारों को लॉन्च करने वाली है। 

एमजी मोटर ( MG Motor) इस साल 56000 यूनिट्स तक अपनी गाड़ियों को बेच सकती: एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट

इस पूरे मामले पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट राजीव चाबा ने मीडिया से बातचीत करते कहा, “कहा कि एमजी मोटर इंडिया को उम्मीद है कि कंपनी अगले साल मुनाफे में आ जाएगी, क्योंकि वह हाई-प्रोडक्शन क्षमता के साथ अपने कारोबार को दोगुना करना चाहते हैं।” चाबा का कहना है, “एमजी मोटर इस साल 56000 यूनिट्स तक अपनी गाड़ियों को बेच सकती है। वहीं अगले साल कंपनी अपने प्रोडक्शन को और बढ़ाएगी। कंपनी का टारगेट साल 2023 तक इस संख्या को दोगुनी करने का है।”

वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता 1.25 लाख यूनिट
गौरतलब है कि एमजी मोटर्स ने इंडिया में अपनी बढ़त बनाने के लिए कंपनी ने जनरल मोटर्स से हलोल प्लांट खरीदा था जिसके बाद वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता 65,000 यूनिट से बढ़ाकर 1.25 लाख यूनिट कर दी गई है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts