spot_img
Friday, October 31, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MG Windsor EV में मिलेगी 135-डिग्री रिक्लाइनिंग सीट, सामने आई इंटीरियर की पहली झलक

    MG Windsor EV भारतीय मार्केट में इस फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने विंडसर EV का एक नया टीजर जारी किया है। जिसमें 135-डिग्री रिक्लाइनिंग होने वाली गाड़ी की बैक सीट दिखाई गई है। इसके साथ ही इस इलेल्ट्रिक गाड़ी के इटीरियर की पहली झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स से लैस रहने वाली है।

    MG Windsor

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG की आगामी इलेक्ट्रिक व्हीकल विंडसर ईवी होने वाली है। कंपनी ने हाल ही में लेह की उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने का एक टीजर जारी किया था। वहीं, अब फिर से इसका एक टीजर आया है। जिसमें इसके इटीरियर की पहली झलक देखने के लिए मिली है। आइए जानते है कि इसका इंटीरियर कैसा रहने वाला है।

    MG Windsor EV का कैसा है इंटीरियर

    इसके नए टीजर में गाड़ी के पीछे वाली सीटे दिखाई गई है। टीजर में देखने के लिए मिल रहा है पीछे की सीटें ब्लैक लेदरेट है, जो 135-डिग्री रिक्लाइनिंग हो जाती है। इसके पीछे की सीटों में एक फोल्डआउट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें तीन रियर सीटें एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है। इसके अलावा एक रियर एसी वेंट और रियर डिफॉगर भी देखने के लिए मिलता है।

    इन फीचर्स से भी होगी लैस

    MG Windsor EV के बाकी इंटीरियर की बात करें तो यह एक ऑल-ब्लैक स्कीम के साथ आ सकती है। हालांकि, टीजर में दिखाई दे रही एम्बिएंट लाइटिंग नीले रंग की है, लेकिन प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में ज्यादा कलर देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और एक इलेक्ट्रिक टेलगेट हो सकता है।

    पैसेंजर की सेफ्टी के लिए गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

    कैसा होगा MG विंडसर EV इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

    MG Windsor EV में 50.6 kWh बैटरी पैक हो सकती है, जो सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) मोटर को पावर देगा। यह 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 460 किमी की रेंज तक आ सकती है। भारतीय मार्केट में यह फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च हो सकती है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts