spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mid Range Bikes: इन क्रूजर बाइक्स ने बाजार में मचाया तहलका, दमदार हैं फीचर्स व कीमत भी बहुत कम

Mid Range Bikes: भारत में कार की मुकाबले बाइक्स की ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में सभी कंपनियां अपनी कम रेंज से लेकर हाई रेंज तक की बाइक्स लॉन्च करती है। वहीं, ग्राहक सबसे ज्यादा मिड रेंज सेगमेंट बाइक्स (Mid range Segment Bikes) को ज्यादा खरीदा पसंद करते हैं। इन बाइक्स को आसानी से सिटी राइड के लिए यूज किया जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ मिड रेंज सेगमेंट बाइक्स के बारे में बताते हैं। 

जावा क्रूजर बाइक 
पहले ज्यादातर लोग क्रूजर बाइक में नाम पर रॉयल इनफील्ड कंपनी की बाइक्स को ही जानते थे। लेकिन अब जावा कंपनी ने भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली  जावा 42 (Jawa cruiser 42) लॉन्च की है। जावा की ये बाइक लॉन्च के समय से ही काफी चर्चा में है। जावा की इस बाइक में कंपनी ने  294 सीसी का इंजन है, जो 20.1 kwh की पावर के साथ अधिकतम 26.84 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, जावा की ये बाइक 35 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। आपको बता दें, हाल ही में कमपनी ने जावा का बॉबर मॉडल लॉन्च किया है। 

होंडा सीबी 350
मिड रेंज सेगमेंट में होंडा ने भी अपनी क्रूजर बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम होंडा सीबी350 (Honda CB350) है। होंडा सीबी में कंपनी ने 348.36 सीसी का इंजन दिया है, जो 15.5 kwh की पावर के साथ अधिकतम 30एनएम का टॉर्क जेनरेट करत है। वहीं, माइलेज की बात करें तो ये बाइक 45  किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा होंडा सीबी में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। होंडा सीबी350 की शुरूआती कीमत 2.70 लाख रुपये है। 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 
रॉयल एनफील्ड कंपनी क्रूजर बाइक के लिए ही जानी जाती है। रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) कंपनी की पहली क्रूजर बाइक है, जिसमें कंपनी ने 349 सीसी का इंजन दिया है। रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन 20.2 बीएचपी की पावर के साथ अधिकतम 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 की शुरूआती कीमत 1.90 लाख रुपये है। 

बनेली इम्पीरियल 
बनेली कंपनी ने भी हाल ही में अपनी एक क्रूजर बाइक बनेली इम्पीरियल (Benelli Imperiale) को लॉन्च किया है। इस बाइक में कंपनी ने 374 सीसी की इंजन के इंजन दिया है, जो 21 पीएस की पावर और 29 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बनेली इम्पीरियल की शुरूआती कीमत 2.25 लाख रुपये है और 36 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इस कारण ये बाइक ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts