spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mini Electric Car: ये है मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 180 किमी की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

CT 2 Electric Car: ज्यादातर शहरों में गाड़ी पार्क करना बहुत बड़ी समस्या है और ट्रैफिक में चलाना भी गाड़ी को मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक और कम जगह में पार्क करने के कारण कुछ लोग टू-व्हीलर्स का यूज करते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो इजराइल की एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप सिटी ट्रांसफॉर्मर (CT Transformer) ने एक मिनी इलेक्ट्रिक कार डेवलप की है। कंपनी ने इस कार को  सीटी-2 (CT-2) नाम दिया गया है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि ये मिनी इलेक्ट्रिक कार शहरी ट्रैफिक के लिए खासतौर पर बनाई गयी है, और इस कार को भीड़भाड़ वाली जगहों में भी आसानी से पार्क किया जा सकता है। 

केवल 1 मीटर है इसकी चौड़ाई 

मिनी इलेक्ट्रिक कार (Mini Electric Car) के डायमेंशन की अगर बात करें तो इसकी चौड़ाई सिर्फ 1 मीटर है। वहीं, इस मिनी ईवी की तुलना की बात करें तो टाटा टियागो ईवी की चौड़ाई 1.66 मीटर है। आपको बता दें, ज्यादा पतली होने के कारण सिटी ट्रांसफॉर्मर सीटी-2 (CT-2) को अधिकांश गलियों में भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि ये पार्किंग में इतनी कम जगह लेती है कि नार्मल गाड़ी की जगह CT-2 जैसी चार गाड़ी पार्क हो सकती है। 

कितने लोग कर सकते है सफर 

मिनी इलेक्ट्रिक कार सीटी ट्रांसफॉर्मर (CT Transformer) CT-2 एक फैमिली कार नहीं है, जिसमें एक ड्राइवर और एक पैसेंजर ही बैठ सकता है। इस कार को कंपनी ने खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में सफर करने के लिए बनाई है। इस कार का वजन केवल 450 किलोग्राम है, जो विश्व की कुछ हाई-एंड ईवी के बैटरी वजन से कम है। 

फुल चार्ज में देगी 180 किमी की रेंज

मिनी इलेक्ट्रिक कार सीटी-2 (CT-2) इतनी कॉम्पैक्ट और हल्की होने के बाद भी एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किमी की रेंज ऑफर करती है। इसके साथ ही ये कार 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। सिटी ट्रांसफॉर्मर 2024 के अंत में पश्चिमी यूरोप बाजार में बेचीं जाएगी। कंपनी का कहना है कि कंपनी इस कार को पहले यूरोपीय बाजारों को टारगेट करेगी। इसके अलावा कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग $16,000 है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 13 लाख रुपये होगी। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts