spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MPV in India: इन तीन सात सीटर कार की हुई है अक्टूबर में जमकर बिक्री, जानिए कौन सी है गाड़ियां

    Best selling MPV in India: भारतीय ऑटो बाजार में कारों की बहुत डिमांड है, जिसमें एसयूवी करें ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं, ग्राहक मल्टी-पर्पस व्हीकल्स (MPV) भी काफी पॉपुलर है। एमपीवी कारों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इनमें 5 से अधिक लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। एमपीवी कारों को 7 सीटर कार भी कहा जाता है। आपको बता दें, एमपीवी सेगमेंट में अक्टूबर महीनें में तीन कारों की खूब बिक्री हुई हैं। . 

    1. Maruti Suzuki Ertiga
    अक्टूबर महीने में एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) रही है, जिसकी 10,494 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 12,923 यूनिट्स बिकी थी। इस आधार पर इस कार की बिक्री में 19 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट आयी है। मारुति ने इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसके साथ सीएनजी किट भी दी हुई है। सीएनजी इंजन में ये कार 25 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है। 

    2. Maruti Suzuki Eeco
    एमपीवी लिस्ट में सबसे ज्यादा बिक्री में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Ecco) है, जिसकी इस साल अक्टूबर में 8,861 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में मारुति की इस कार की 10,320 यूनिट बिकी थी। मारुति की इस कार की कीमत 4.63 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये है। 

    3. Mahindra Bolero
    एमपीवी लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा बलेरो (Mahindra Bolero) है, जिसकी अक्टूबर महीने में 8,772 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में महिंद्रा की इस कार की 6.375 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। महिंद्रा की इस कार की कीमत  9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts