spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Netflix अपने यूजर्स के लिए ला रहा है बड़ा सरप्राइज, ऐड सपोर्टेड प्लान संग OTT प्लेटफॉर्म को देगा टक्कर

    नई दिल्ली। भारत समेत कईं देशों में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स जल्द ही यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाला है। ये सरप्राइज देखकर शायद नेटफ्लिक्स के यूजर्स निराश भी हो सकते हैं। जी हां, खबर है कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने कम होते जा रहे यूजर्स और पहली तिमाही में निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर ऐड वाले सब्सक्रिप्शन लाने को मजबूर किया है। आपको बता दे कि नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों के हमेशा खिलाफ रहा है और अब कंपनी अगर इतना बड़ा फैसला ले रही है तो संभावित ही इसका असर देखने को मिलेगा। आपको बता दे कि नेटफ्लिक्स ने अप्रैल में घोषणा की थी कि उसने ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन लॉन्च की योजना बनाई है, जिसकी कीमत कंज्यूमर्स के लिए कम की जाएगी। 

    नेटफ्लिक्स कंपनी इस साल के आखिरी तक ऐड सपोर्टेड प्लान्स लॉन्च करेगी

    कुछ दिन पहले दि न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी कि नेटफ्लिक्स कंपनी इस साल के आखिरी तक ऐड सपोर्टेड प्लान्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें विश्व स्तर पर रिलीज किया जाएगा या नेटफ्लिक्स उन्हें केवल चुनिंदा देशों में पेश करेगा। भारत में नेटफ्लिक्स ने अपने शुरूआती दिनों में ही युवाओं और बच्चों को खूब प्रभावित किया और सीधा मुकाबला डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी LiV, और ZEE5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म से होता आया है। ये ही कारण है कि नेटफ्लिक्स ऐड-सपोर्टेड प्लान नहीं करता था और डिज्नी हॉटस्टार, वूट, सोनी लिव, जी 5, डिस्कवरी प्लस, MX प्लेयर, जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स है जो ऐड रन करते हैं। 

    नेटफ्लिक्स ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ऐड रन के लिए माइक्रोसॉफ्ट को पार्टनर चुना

    नेटफ्लिक्स ने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के पास हमारी सभी विज्ञापन जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने समय के साथ टेक्नोलॉजी और सेल्स दोनों के लिए इनोवेशन फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर की है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट मेंबर्स को स्टॉन्ग प्राइवेसी प्रोटेक्शन देगा।’ नेटफ्लिक्स ने कहा ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन अभी मौजूद प्लान्स के अलावा होंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts