spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

New Bullet: जल्द ही दस्तक देगी नई रॉयल एनफील्ड 650सीसी, स्टाइलिश लुक के साथ देगी दमदार माइलेज, जानें क्या होंगे फीचर्स

New Royal Enfield 650cc: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल मौजूद है, जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब रॉयल एनफील्ड इसी क्रम में एक और सीसी 650 बाइक लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द बाजार में अपनी नई रॉयल एनफील्ड 650सीसी (New Royal Enfield Scrambler 650cc) बाइक पेश करने वाली है, जो बहुत ही स्टाइलिश होगी और भारतीय बाजार में तहलका मचाएगी। हम आपको रॉयल एनफील्ड 650सीसी बाइक के फीचर्स बारे में बताते हैं। 

कैसी होगी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक

रॉयल एनफील्ड की 650सीसी (New Royal Enfield 650cc) बाइक का लुक बहुत ही स्टाइलिश होगी और साथ में इसके फीचर्स भी बहुत दमदार होंगे। कंपनी इस रॉयल एनफील्ड स्क्रेम्ब्लेर 650 (Royal enfild Scrambler 650) को बहुत जल्द बाजार में लॉन्च करने वाली है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत बहुत कम होगी। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में 2-इन-1 एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो रॉयल एनफील्ड के 650 लाइन-अप के लिए सबसे पहला मॉडल होगा। रॉयल एनफील्ड  स्क्रैम्बलर 650cc ऑफ-रोड आकार में वायर-स्पोक व्हील्ज मिलेंगे, जिसमें फ्रंट व्हील पीछे से बहुत बड़ा दिखाई देगा। वहीं, स्टैंडर्ड के तौर पर अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क के साथ मिलेगा। 

रॉयल एनफील्ड 650सीसी का इंजन 

रॉयल एनफील्ड 650सीसी लोगों के दिलों को धड़काने आ गयी है, जिसमें कंपनी ने 650cc ट्विन-सिलेंडर (Twin Cylinder) इंजन दिया है, जो 47bhp और 52Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। रॉयल एनफील्ड के इस इंजन में क्रूजर बाइक की जरूरतों के अनुरूप ट्यून मिल सकती है। इसके अलावा बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है। 

अगर आप भी 650सीसी (650cc) बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक स्क्रेम्ब्लेर 650 (Royal enfild Scrambler 650) एक बेहतर ऑप्शन है। इस बाइक का लुक देखने में बहुत स्टाइलिश होगा और बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ इसकी कीमत भी बहुत कम हो सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts