spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

New Car: आने वाले हफ्ते में धमाका करने वाली है मारुति, महिंद्रा और टाटा, लॉन्च करेगी ये शानदार कार, जानें क्या होगी कीमत

Cars Launch Next Week: जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में ऑटो बाजार में कई नई कार लॉन्च होने वाली है। भारत में 13 जनवरी 2023 में एशिया का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव शो- दिल्ली ऑटो एक्सपो होने वाला है। ज्यादातर कंपनियों ने पहले ही ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश होने वाली गाड़ियों का खुलासा कर दिया है। ऑटो एक्सपो में कई नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसी हफ्ते में एसयूवी (SUV), ईवी (EV) से लेकर स्पेशल एडिशन तक, सभी सेगमेंट में कम से कम 7 मेजर नई कारें लॉन्च होने वाली है। हम आपको बताते हैं कि अगले सप्ताह में कौन कौन सी कार लॉन्च होने वाली हैं। 

अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये कारें 

अगले हफ्ते में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में सबसे पहले महिंद्रा थार (Mahindra Thar) (आरडब्ल्यूडी), एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट,  हुंडई आयनिक 5, टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन, मारुति एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन, टोयोटा हाइराइडर सीएनजी, महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी शामिल हैं। 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी हुई लॉन्च 

अगले सप्ताह में लॉन्च होने वाली लिस्ट में एक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी (Maruti Suzuki Grand VItara CNG) भी थी, जिसे कंपनी ने इसे पहले ही लॉन्च कर दिया है। मारुति की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत 12.85 लाख रुपये से 14.84 रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें डेल्टा (एमटी), जेटा (एमटी) शामिल हैं। मारुति ग्रैंड विटारा के दोनों वेरिएंट में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ सीएनजी किट दी हुई है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts