spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

New Maruti Eeco: नवरात्री पर मारुति का बंपर ऑफर, बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रही यह शानदार कार

New Maruti Eeco: मारुति भारत की सबसे सस्ती कार बनाने वाली फेमस कंपनी है। देश में मारुति को पसंद करने वालों की संख्या आज भी बहुत बड़ी है,भले ही एक से एक कंपनियां बाजार में मारुति को टक्कर दे रही है। हाल ही में मारुति ने अपने New Maruti Eeco 7-Seater Standard (O) कार की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर दिया है जिसमे इस कार की कीमत 4,92,200 रुपए है। मारुति की ईको 7-सीटर कार का लुक देखने में बहुत ही अलग है और बेहतरीन माइलेज देने वाली इस कार की कीमत भी 5 लाख रूपये से कम है।   

New Maruti Eeco

न्यू मारुति ईको कार 5 लाख रूपये से कम कीमत में मिलने वाली बेहतरीन कार है।  
इसके 5 Seater Standard (O) की कीमत 4,63,200 रुपये है।
5 Seater AC (O) की कीमत 4,99,200, 5-Seater AC CNG (O) की कीमत 5,94,200 रुपये है।
इसके अलावा मारुति ईको की 7-Seater Standard (O) की कीमत 4,92,200 रुपए है। 

 New Maruti Eeco
ज्यादातर लोग कार खरीदते समय यही सोचते है कि 7-सीटर कार कि कीमत बहुत ज्यादा होती है ,लेकिन कुछ कंपनियों के मॉडल ऐसे है जो 7-सीटर है और उनकी कीमत भी बहुत कम है। मारुति सुजुकी Eeco कम कीमत में आने वाली ऐसी ही 7-सीटर कार है। कम कीमत में मिलने वाली मारुति ईको की मार्केटिंग भी बहुत अच्छी है और कंपनी इसकी मार्केटिंग को लेकर कोई खास काम भी नहीं करती। फिर भी 
 ये कार सालों से बाजार में अपने लोकप्रियता बनाये हुए है। मारुति की ईको कार का यूज ग्राहक Passenger & Commercial दोनों तरीके से करते है। 

वजन और ईंधन कैपेसिटी 
मारुति सुजुकी की इस New Maruti Eeco कार का वेट कर्ब वेट 1050 किलो है ,जबकि इसका सकल वजन 1510 किलो है। मारुति कंपनी ने इस कार में 40 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक दिया हुआ है। 

New Maruti Eeco माइलेज 
मारुति की इस New Maruti Eeco कार की माइलेज की बात करे तो ये कार 16.11 किलो प्रति लीटर की माइलेज देती है। वही ,इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो ये कार 20.88 किमी प्रति किलो की माइलेज देती है।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts