spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

New SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने टाटा-महिंद्रा कर रही है प्लानिंग, पेश करेगी अपनी नई एसयूवी, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Upcoming Hyundai Creta Rival SUV: भारतीय बाजार में हुंडई ने साल 2015 में अपनी हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया था और तभी से ये कार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। हालांकि अभी इस सेगमेंट में अन्य कंपनी दूर थी, लेकिन अब बाजार में मिड-साइज एसयूवी (Mid-Size SUV) सेगमेंट की बढ़ती डिमांड के बीच नई- नई कार आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को लॉन्च कर चुकी है। इसके बाद अब टाटा महिंद्रा भी इस सेगमेंट पर काम कर रही है और बहुत जल्द टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) भी हुंडई क्रेटा से मुकाबला करने अपनी एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है। 

टाटा कर्व एसयूवी 

हाल ही में ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स अपनी टाटा कर्व (Tata Curvv) कॉन्सेप्ट को पेश कर चुकी है। कंपनी इस कार को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लाएगी। टाटा इस कार को जेन 2 यानी सिग्मा प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करेगी। इस नई एसयूवी में डुअल मोटर सेटअप और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी मिलता है। वहीं, इलेक्ट्रिक वर्जन में ये कार 400-500 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। 

इसके अलावा पेट्रोल वर्जन में कंपनी नया इंजन दे सकती है। इस का डिजाइन भी सबसे खास होगा, जिसमें इसके फ्रंट में एक लंबी LED लाइट और हेडलैंप ट्राईएंगुलर शेप में होगी। वहीं, बॉडी क्लैडिंग, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, कूप जैसी ढलान वाली छत और नॉचबैक स्टाइल वाला बूट मिल सकता है। 

नई महिंद्रा एसयूवी 

मिड साइज सेगमेंट में अब महिंद्रा भी अपनी नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नई एसयूवी का टीजर जारी किया है। उम्मीद लगी जा रही है कि भारतीय बाजार में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा को टक्कर दे सकती है। महिंद्रा की ये कार इस साल की अंत तक बाजार में लॉन्च हो सकती है। नई महिंद्रा एसयूवी में एक अपराइट विंडशील्ड, व्हील आर्च, सीधी रूफलाइन और एक हंचबैक रियर मिलेगा। आपको बता दें, 

नई महिंद्रा एसयूवी के फीचर्स 

महिंद्रा (Mahindra) की नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एडीएएस (ADAS), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इस एसयूवी का डिजाइन महिंद्रा ऑटोमोटिव डिज़ाइन  यूरोप (M.A.D.E) द्वारा किया जा सकता है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts