spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ola Electric: ओला के स्कूटरों की हुई धड़ाधड़ बिक्री, जानिए आपके लिए कौन सा स्कूटर रहेगा बेस्ट, क्या होगी कीमत?

Electric Two-Wheelers: इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में बहुत डिमांड है पर बढ़ती डिमांड के चलते अब कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। अक्टूबर महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है, जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ओला ने सबसे अधिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। देश में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) सबसे अधिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री करने वाली टॉप कंपनी बन गयी है। ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि अक्टूबर महीने में Ola S1 and S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20,000 यूनिट बिकी है।   
 
ओला की सबसे अधिक बिक्री  
वहीं, वाहन पंजीकरण को ट्रैक करने वाले वाहन पोर्टल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर महीने में 15,065 यूनिट्स की बिक्री की है। इस हिसाब से ओला इलेक्ट्रिक बिक्री में सबसे पहले नंबर पर है। इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक इस सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बिक्री करने वाली कंपनी बन गयी है, जिसकी अक्टूबर महीने में 13,144 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले महीने सितंबर में ओकिनावा ने 17,531 यूनिट्स की बिक्री की थी।  
 
आपको बता दें, वाहन पोर्टल कुछ ही चुनी हुई जगहों पर वाहन पंजीकरण को ट्रैक नहीं करता है। यही कारण है कि इस पोर्टल के आंकड़े कंपनियों के आंकड़ों से नहीं मिलते हैं। इसके अलावा बहुत सी कंपनियां फैक्ट्री से रिटेल आउटलेट तक पहुंचाने वाले वाहनों को भी बिक्री में ही शामिल करती है।  
 
हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे अधिक बिक्री  
ओला और ओकिनावा (Okinawa) के बाद तीसरे नंबर एम्पीयर रही है, जिसके पिछले महीने 9,173 ईवी बाइक है। इसके अलावा वाहन के आंकड़ों के अनुसार, 8,348 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे अधिक यूनिट्स हीरो इलेक्ट्रिक के बिकी है। इसके बाद एथर एनर्जी की भी 7,087 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts