OLA Electric scooter: भारत में इन दिनों नवरात्री त्यौहार चल रहा है तो बहुत सी कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी इस त्यौहार सीजन में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको बता दें ओला कंपनी (OLA) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10 हजार रुपये की छूट दें रही है। दरअसल, ,ओला अपनी कंपनी की मार्किट बढ़ने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ये ऑफर दें रही है। ओला के जिस स्कूटर की हम बात कर रहे है वो ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये थी। अब कम्पनी इस स्कूटर को 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर 1.30 लाख रुपये में सेल कर रही है।
ओला की वेबसाइट पर करे बुकिंग
अगर आप ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते ही तो ओला की olaelectric.com पर बुकिंग करा सकते है। आपको बता दें ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 की कीमत 1 लाख रुपये और ओला S1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपये है। इसके अलावा ओला के ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में 85 हजार रुपये और ओला S1 प्रो 1.20 लाख रुपये में मिल रहा है।
फीचर्स
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें 7-इंच का डिस्प्ले,ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम ,4G, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है। ओला के इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड़ भी दिए है ,जिसमें नॉर्मेल, स्पोर्ट और हाइपर मोड शामिल है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है ,जिसे इस स्कूटर को पार्क करने में ग्राहकों को काफी मदद होगी।
स्पीड और पावर
ओला के इस स्कूटर की स्पीड की बात करे तो ये 115 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर में 3.9 किलोवॉट कैपेसिटी वाली बैटरी पैक दी है,जिसकी मोटर 8.5 किलोवॉट पीक पावर उत्पन्न करती है। ओला के ये स्कूटर 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।
6 घंटे में फुल चार्ज
ओला के इस स्कूटर में 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर दिया हुआ है ,जिससे इसकी बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा हाइपरचार्जर से इस स्कूटर की बैटरी 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।