spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OLA Electric Scooter: फेस्टिव सीज़न में ओला दे रहा बंपर ऑफर्स, जानिए कितने हज़ार की मिल रही छूट?

    OLA Electric Scooter Offers: कल यानी 26 सितम्बर से भारत में नवरात्रें शुरू हो गए है ऐसे में लोगों की खरीददारी भी बढ़ गयी है। फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां ऑफर्स दे रही है जिसमें वाहनों की खरीद पर कंपनी छूट दे रही है। आजकल ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड है तो ज्यादातर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने में लगी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला (OLA) ने अपना एक स्कूटर लॉन्च किया था। ओला कंपनी ने ग्राहकों को फेस्टिव ऑफर देते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 10 हजार रुपये की छूट दे रही है। 

    क्या है ऑफर?
    ओला कंपनी के अनुसार, ये ऑफर केवल  5 अक्टूबर 2022 तक ही मान्य होगा। इसके अलावा कंपनी अपने नए ग्राहकों को भी ये ऑफर दे रही है। इस ऑफर के अलावा कंपनी 1,500 रुपये की छूट पांच साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर भी दे रही है। ओला के एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है लेकिन ऑफर के तहत अब इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये है। ओला इस फेस्टिव ऑफर के तहत जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन भी ऑफर कर रहा है,जिसकी ब्याज दर  8.99 फीसदी होगी। 

    पावर और बैटरी 
    ओला के इस एस1 प्रो स्कूटर में 4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज देता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में हाइपरड्राइव मोटर भी दी है ,जो 11.3 बीएचपी और 58 एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है। ओला के एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर  116 किमी प्रति घंटे की  टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। 

    Ola S1 Pro का मुकाबला
    भारतीय ऑटो बाजार में  Ola S1 Pro , Ather 450X और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे रहा है। सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर की रेंज देने वाले Ather 450X की कीमत 1,55,657 रुपये है। इसके अलावा सिंगल चार्ज पर 100 से 146 किलोमीटर की रेंज देने वाले इस TVS iQube की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts