Ola Electric Scooter S1 Air: ओला कंपनी ने अब अपना Ola S1 Air बाजार में लॉन्च कर दिया है। ओला के इस स्कूटर में कंपनी ने पार्टी मोड जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए हैं। आपको बता दें,ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की कीमत भी बहुत कम है। आज हम आपको ओला के इस Ola S1 Air के दस 10 पॉइंट्स के बारे में बताते है,जो इस स्कूटर को सबसे अलग बनाते हैं।
1- Ola S1 Air में में कंपनी ने पार्टी मोड दिया है ,जो इस स्कूटर को बेहद खास बनता है। इस स्कूटर में साउंड सिस्टम लगा है, जो आपके फोन से कनेक्ट कर ऑपरेट हो सकता है। इस स्कूटर में दिए पार्टी मोड के द्वारा आप कभी भी कहीं भी इस साउंड सिस्टम का मजा ले सकते हैं।
2- Ola S1 Air की शुरूआती कीमत 84,999 रुपये बताई गयी है ,लेकिन ग्राहक दिवाली के मौके पर इस स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में कर सकते है और 79,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं।
3– कंपनी ने इस Ola S1 Air में शानदार मोटर और बैटरी पैक दिया है ,जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWh बैटरी पैक के साथ ही 5kW का हब मोटर भी जोड़ा है।
4- ओला के न्यू लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड की बात करें तो ये स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। वहीं, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकता है।
5- इस Ola S1 Air की रेंज भी बहुत अलग है,जो इको मोड पर 101km की रेंज देने में सक्षम है।
6 – ये स्कूटर नार्मल चार्जर से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा हाइपर चार्जर से ये 15 मिनट 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
7- Ola S1 Air के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 पैसे पर किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट देता है।
8- Ola S1 Air में आपको स्पेस भी बहुत ज्यादा मिलेगा ,जिसमें ज्यादा सामन रख पाएंगे।
9- Ola S1 Air के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स और कॉलिंग मोड्स।भी दिए गए है। वहीं,इनसे अलग इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स और दिए गए हैं।
10- Ola S1 Air की आप 999 रुपये में ओला की ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com या ओला ऐप पर भी बुकिंग कर सकते हैं।