spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आपने ड्राइवर लेस कार सुनी होगी अब आ गया OLA Solo सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर, जानें डिटेल

    Ola Self-Balancing Electric Scooter: कार में क्रूज कंट्रोल होता है, जो लंबे रूट पर खुद गाड़ी चलाता है। ड्राइवरलेस कार होती हैं, जो बिना चालक के सड़क पर चलती हैं, अब टू व्हीलर कंपनियों ने नया करिश्मा किया है। ओला ने अपना नया इलेक्ट्रिक सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है, जो सड़क पर बिना राइडर की मदद से खुद बैलेंस कर लेता है।

    स्पीड ब्रेकर आने पर खुद को नियंत्रित कर लेता है यह स्कूटर

    OLA Solo Electric Scooter को चलाने के लिए ड्राइवर को बैलेंस बनाने की जरूरत नहीं होती है। रास्ते के हिसाब से वह खुद को मोड़ लेता है और स्पीड ब्रेकर आने पर खुद को नियंत्रित भी कर लेता है। हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्कूटर से पर्दा उठाया है। इस स्कूटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, फिलहाल इसका प्रोटो टाइप तैयार किया गया है।

    ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से चलता है स्कूटर

    जानकारी के अनुसार यह स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से चलता है। इसमें एक सॉफ्टवेयर डाला गया है जो सड़क पर तेजी से निर्णय लेने में सक्षम है। यह एआई तकनीक देश में ही विकसित एलएमएओ 9000 चिप से ऑपरेट होती है। इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा कि आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो शेयर किया है. यह एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके पीछे की तकनीक कुछ ऐसी है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। जल्द ही यह स्कूटर सड़कों पर होंगे।

    ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts