spot_img
Thursday, December 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Passenger vehicles: बीते महीने सितंबर में कंपनियों के पैसेंजर वाहनों की जमकर हुई बिक्री, जानिए कौन रहा नंबर 1

Passenger vehicles: भारत में पिछले महीने सितम्बर से फेस्टिव सीजन चल रहा है और कंपनियों ने अपने वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया है। फेस्टिव सीजन में वाहनों की बढ़ती डिमांड के कारण पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल आया है। पिछले महीने सितम्बर में इन वाहनों की बिक्री 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 यूनिट पर जा पहुंची है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने जानकारी दी है कि फेस्टिव सीजन में वाहनों की बढ़ती डिमांड की कारण बिक्री ने बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं,अगर सितम्बर 2021 के आंकड़े देखे तो पैसेंजर वाहनों की केवल 1,60,212 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। 

टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री में आया उछाल 
SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) से मिले आंकड़ों के अनुसार, टू-व्हीलर्स (Two-wheelers) की बिक्री में सितंबर 2022 में 13 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है ,जिससे इस साल 17,35,199 यूनिट हो गयी है जबकि सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 15,37,604 यूनिट ही था। पिछले साल 2021 के मुकाबले इस साल बाइक्स की बिक्री भी 18 प्रतिशत बढ़कर 11,14,667 यूनिट हो गयी है। 2021 में बाइक्स की बिक्री का आंकड़ा  9,48,161 यूनिट पर ही था।

जुलाई-सितंबर की तिमाही में जमकर हुई बिक्री
इस साल जुलाई से सितम्बर की तिमाही में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 38 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है ,जिससे इस साल पैसेंजर वाहनों की 10,26,309 यूनिट बिकी है। पिछले साल 2021 की इसी तिमाही में पैसेंजर वाहनों की 7,41,442 यूनिट बिकी थी। वहीं ,अगर सभी कैटेगरी के वाहनों की बात करें तो ये आंकड़ा 60,52,628 यूनिट है ,जो 2021 में 51,15,112 यूनिट था।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts