- विज्ञापन -
Home Auto ओ तेरी, अब Range Rover की भी आ गई इलेक्ट्रिक कार, पैसे...

ओ तेरी, अब Range Rover की भी आ गई इलेक्ट्रिक कार, पैसे वाले ही खरीद पाएंगे, जानें शानदार फीचर्स

Range Rover electric में एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

458
Range Rover electric, Range Rover cars, ev cars, suv cars, auto news, cars news
Range Rover electric,

Range Rover electric: रेंज रोवर हाई क्लास गाड़ियां बनाता है। इसकी कारें महंगी और एलीट लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं। कंपनी ने अब नया कमाल किया है, इसने अपनी पहली Range Rover electric कार तैयार कर ली है। यह एसयूवी कार सेगमेंट में आएगी। यह नई कार BMW iX, Audi Q8 e-Tron और Mercedes-Benz EQS SUV जैसे कारों से कंपटीशन करेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई ईवी कार का प्रोटोटाइप बनाया हैँ। अनुमान है कि साल 2024 के मध्य तक से पेश कर दिया जाए। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार 3 करोड़ एक्स शोरूम में मिलेगी।

4 व्हील ड्राइव और मिलेगा हाई ड्राइविंग रेंज

- विज्ञापन -

बाजार में आ रही रेंज रोवर में 4.4 लीटर का ट्वीन टर्बो इंजन मिलता है। जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि नई ईवी कार में भी इतनी पावर क्षमता होगी। जिससे यह कार उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस दे सके। इतना ही नहीं इसमें 4 व्हील ड्राइव होगा, जिससे रेत या पानी आदि सिचुएशन में फंसने पर इसे आसानी से निकाला जा सकेगा। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके लॉन्च डेट, डिलीवरी और कीमतों के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

कार में 850 mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। Range Rover electric में एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार के रियर सीटों पर स्क्रीन मिल सकता है। इसके अलावा कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार 850 mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी के साथ आएगी। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इस बिग साइज एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस दिया जाएगा।

- विज्ञापन -