spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Renault Arkana: रेनाॅ जल्द ला रही है अपनी धमाकेदार नई एसयूवी, क्रेटा व ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर; जानिए कीमत व फीचर्स

Renault New SUV launch: इंडियन मार्केट में शानदारों एसयूवी व कारों का दबदबा देखने के बाद रेनाॅ वाहन निर्माता कंपनी भी बहुत जल्द अपनी अपकमिंग एसयूवी माॅडल को लाने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, (Maruti Suzuki grand vitara), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी दमदार एसयूवी की चुनौती देने के लिए रेनाॅ अरकाना (Renault Arkana) नाम की एसयूवी पर काम रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई लेकिन दावा किया जा रहा है कि भारत में इसे जल्द लाॅन्च किया जाएगा और इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया भी कर ली गई है। रेनाॅ व कारों वैसे तो बहुत ही आकर्षक होती है लेकिन अगर इन कंपनियों को टक्कर देने की योजना है तो रेनाॅ की अपनी एसयूवी को पूरी तरह साबित करना होगा जिससे वह भारतीय के दिलों में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सके।

जानिए कितनी कीमत में लाॅन्च हो सकती है रेनॉ अरकाना

आपको बता दें कि रेनॉ (Renault) की कारों के फीचर्स बहुत ही आकर्षक होते हैं जिसके चलते इसकी कीमते भी अन्य कारों के मुकाबले थोड़ी अधिक होती है। वहीं, बताया जा रहा है कि रेनॉ अरकाना की कीमत भारतीय बाज़ार में 10 10 लाख रुपये से अधिक हो सकती है और यह उसकी शुरुआती कीमत होगी। वहीं, अगर गाड़ी के साइज की बात जाए तो इसका साइज डस्टर (Renault Duster) गाड़ी से बड़ा होगा जिसकी लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर हो सकती है।

जानिए कैसे होंगे इसके फीचर्स

रेनॉ अरकाना के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी एडवांस व बेहद ही स्टाइलिश फीचर्स होंगे। जिसमें आपको हेडलैंप और टेललैंप, फ्रंट में एलईडी डीआरएल समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके इंजन पावर की बात करें तो भारतीय बाज़ार के लिए आ रही अरकाना में अंर्तराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन मे होगी जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts