spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Renault Kwid: 55 हजार रुपये में घर ला सकते है Renault Kwid कार, हर महीने देनी होगी इतनी ईएमआई

Renault Kwid: भारत में कल से यानी 26 सितम्बर से नवरात्री शुरू हो चुके है ऐसे में बाजारों में अब खरीददारी भी खूब की जा रही है। अगर आप भी इस नवरात्री के त्यौहार में कोई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो 5 लाख रुपये की कीमत में आने वाली कार के बारे में हम आपको बताते है। अभी हाल ही में मारुति ने अपने ऑल्टो मॉडल के मोडिफाई मॉडल  Alto K10 लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। मारुति की इस कार की कम कीमत होने के कारण अगर आप इस  कार को  ऑप्शन में रखते है तो आपके लिए इसी रेंज में एक और बेहतर ऑप्शन Renault Kwid भी हो सकता है। Renault Kwid की कार की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है और इसका स्टाइल भी काफी अलग है ,जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। 

Renault KWID Down Payment और EMI

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) की इस कार को ईएमआई पर भी घर ला सकते है।
जिसके लिए आपको 10,346 रुपये हर महीनें ईएमआई की किस्त के रूप में भरने होंगे।
Renault KWID की इस कार की कीमत ऑनरोड 4.64 रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये है। 
आप Renault KWID की 4.89 लाख रुपये की कार 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत ब्याज दर पर खरीदते है तो आपके लिए इससे अच्छा ऑप्शन ईएमआई है। 
60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपकी हर महीने की ईएमआई किस्त 10,346 रुपये होगी।
अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार कार की कीमत और डाउन पेमेंट और ईएमआई किस्त अलग-अलग होगी।

Renault KWID के फीचर्स 
Renault KWID के फीचर्स की बात की जाये तो इस कार के फीचर्स ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे है। इस कार का फ्रंट लुक बहुत ही शानदार है ,जिसे देखते ही ग्राहक अट्रेक्ट हो रहे है। इसके अलावा Renault KWID में तीन-स्लैट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैम्प्स भी लगाए  गए है। इन सब फीचर्स के साथ ही इस कार में  फॉक्स स्किड प्लेट्स, आकर्षक बंपर दिए गए है। इसके साथ ही इस कार की रियर प्रोफाइल जबरदस्त लुक देने के लिए LED टेल लाइट्स लगाई गयी है। वहीं, इसमें डुअल कलर फ्लैक्स व्हील्स, ब्लैक बी-पिलर्स और कॉन्ट्रैस्ट रंग के ORVMs भी दी गयी है। इन सब फीचर्स के अलावा इसमें MediaNAV इवोल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, डियो प्लेबैक और वॉयस रिकॉग्निशन फीचर्स भी दिए है। Renault KWID में रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और प्री-टेंशनर जैसे टॉप फीचर्स भी दिए गए है।

Renault KWID की पावर और इंजन 
Renault KWID की इस कार में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है ,जिसमे एक  800cc का इंजन है और दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है। रीनॉल्ट  क्विड का 800सीसी  का इंजन 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है,तो 1.0 लीटर इंजन 68bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। 800सीसी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और 1.0 लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। Renault KWID की ये कार  22.25 किलो  प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी माइलेज ARAI टेस्टिंग से सर्टिफाइड है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts