spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Renault की सबसे सस्ती कार, कम कीमत में इससे ज्यादा फीचर्स किसी में नहीं, जानें डिटेल

    Renault Kwid: भारतीयों को कम कीमत में ज्यादा चाहिए। कार बाजार में पांच लाख से कम कीमत में कार की भारी डिमांड है। इसी सेगमेंट में एक शानदार कार है Renault Kwid. इस कार में पांच सीट, हाई माइलेज और सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस शानदार कार में 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह हाई पावर कार अट्रैक्टिव फ्रंट लुक में ऑफर की जा रही है। इस कार में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। के साथ आती है। कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

    Renault Kwid में 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं

    Renault Kwid में 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है। कार में पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे माइलेज बढ़ती है और हादसे होने का खतरा कम होगा है। कार में 67.06 Bhp की पावर मिलती है।

    ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

    कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन आता है

    कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन आता है, यह कार सड़क पर 22.3 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में न्यू जनरेशन के लिए एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। बाजार में इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में Maruti Alto K10 से होता है। Renault KWID में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में कीलेस एंट्री मिलती है। इसके टॉप वेरिएंट में इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन मिलता है।

    ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

    ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts