spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rolls-Royce Spectre: क्या आपने देखी है दुनिया की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती 520KM की रेंज

Rolls-Royce Spectre: लग्जरी कार बनाने वाली रोल्स रॉयस कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मॉडल का नाम Rolls-Royce Spectre रखा है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ये ईवी कार बहुत जल्द बाजार में लॉन्च की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन कार कूपे मॉडल पर बेस्ड है। वहीं, इसमें ग्राहकों को शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माइलेज देने वाला इंजन भी मिलेगा। 

Rolls-Royce Spectre के फीचर्स  
Rolls-Royce Spectre कार ऑल-एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम आर्किटेक्चर पर बेस्ड कार है। Rolls-Royce की इस ईवी कार में फीचर्स की बात करे तो इसमें चौड़े फ्रंट ग्रिल्स, स्प्लिट-हेडलैंप, अल्ट्रा स्लिम LED DRLs और हेडलैंप क्लस्टर फीचर्स  दिए जा सकते हैं। इसके आलावा इस कार के रियर में आपको फास्टबैक टेल लैंप्स, फास्टबैक रूफ पैनल, टेल लैंप और 23 इंच व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। वहीं, Rolls Royce Spectre की ग्रिल में कंपनी ने 22 एलईडी दी हुई है ,जो इस कार को और भी ज्यादा आकर्षक बनती है। 

Rolls-Royce Spectre की बैटरी 
Rolls-Royce Spectre  इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने बहुत ही जबरदस्त बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर 585 bhp की पावर और 900nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये कार मात्र 4.4 सेकेंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तो स्पीड से दौड़ सकती है। 

Rolls-Royce अपने इस इलेक्ट्रिक मॉडल को  Cullinan और Phantom जैसे मॉडल्स के बीच बाजार में उतारेगी। ऐसे में इस गाड़ी की कीमत भारत में लगभग 7 से 9 करोड़ रुपये हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों वाला इलेक्ट्रिक कूपे है, जिसमें कंपनी ने शानदार एयरोडायनामिक का यूज किया गया है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts