spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: बहुत सस्ती कीमत में घर ले आइए बुलेट बाइक, बस करने होंगे रुपए इतने खर्च !

Royal Enfield: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक एक ऐसी बाइक है जिसे आज का हर युवा पसंद करता है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को अक्सर  स्टेटस बाइक के तौर पर भी देखा जाता है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बाइक को खरीदने की सोच रहे है और कीमत ज्यादा होने की वजह से आप लेना नहीं चाहते, तो ये आपके लिए अच्छा अवसर है जब बुलेट आपको बहुत सस्ते में मिल रही है। रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अब अपने ग्राहकों को अब बड़ा ऑफर दिया है जिसमे ये बाइक अब कंपनी कम कीमत पर दे रही है।

किन बाइकों पर मिल रही है छूट?

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इस बाइक को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और इस बाइक के लिए अब कंपनी ने ग्राहकों को ऑफर दिया है। कंपनी ने बहुत ही आकर्षक प्लान दिया है जिसमे रॉयल एनफील्ड 350 को 9000 रूपये की डाउनपेमेंट में आप अपने घर ला सकते है।

Hunter 350, Dapper White.

Contains 100% Pure Motorcycling flavours. No artificial feelings added.

Visit: https://t.co/3zFVVlJ0Cf#VibeHunter #AShotOfMotorcycling #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/tdJ4wzc1lR

— Royal Enfield (@royalenfield) August 17, 2022

बाइक की कितनी है कुल कीमत? 

रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत दिल्ली में 1,71,017 रुपये बताई जा रही है। वही, अगर आप इस बाइक को ऑनलाइन ईएम्आई पर खरीदना चाहते हो तो इसे 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर भी ले सकते है जिसके लिए आपको 3 साल तक 5000 रूपये की क़िस्त देनी होगी। इससे आपके ऊपर इस बाइक को लेने के लिए कोई ज्यादा खर्च भी नहीं पड़ेगा। रॉयल एनफील्ड बाइक को 350 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। ये बाइक 1.5 लाख से शुरू होती है।

 

 

अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts