spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की फर्स्ट क्रूजर बाइक का टीजर हुआ रिलीज, लुक देखकर हो जाएंगे इसके दीवाने

Royal Enfield new Cruiser: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी ऑल न्यू क्रूजर बाइक सुपर मीटियर 650 (Super Meteor 650) का टीजर रिलीज किया है। अपनी न्यू क्रूजर बाइक का टीजर कंपनी ने अपने  सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक को आज शाम 4 बजे हुए 2022 EICMA इवेंट में पेश किया है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के फोटोज भी ऑनलाइन लीक हो चुके है। नई क्रूजर बाइक फोटोज में रेड और ब्लैक के डुअलर कलर टोन में नज़र आ रही है, जिससे देखने में इस बाइक बजाज एवेंजर के जैसा ही लग रहा है। 

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 
रॉयल एनफील्ड की इस नई क्रूजर बाइक में एर्गोनॉमिक्स काफी खास है। फोटो में इस बाइक की सीट की ऊंचाई बहुत कम है, जो रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 से 765mm ही कम है। सीट की ऊंचाई अधिक ना होने के कारण इस बाइक को कम लम्बाई वाले लोग भी आसानी से चला पाएंगे। राइडिंग सीट भी इस बाइक में काफी चौड़ी और नीची होगी, जिससे लम्बी दूरी का सफर तय करने और राइडिंग में भी आसानी होगी। 

सुपर मीटियर 650 की खासियत 
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 में कंपनी ने न्यू LED हेडलाइट दी है। सुपर मीटियर 650 रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक है, जिसमें इस तरह की हेडलाइट हुई है। हालांकि कंपनी अभी इस तरह की  LED हेडलाइट का यूज अपकमिंग हिमालयन 450 में भी कर सकती है। वहीं, इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 16-इंच का व्हील भी दिया जा सकता है, जो सेटअप मीटियर 350 से बहुत अलग है। आपको बता दें, सेटअप मीटियर 350 के रियर में 17-इंच व्हील दिए गए हैं। 

सुपर मीटियर 650 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड न्यू क्रूजर सुपर मीटियर 650 में फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल टैंक डिजाइन से लेकर ऑफसेट फ्यूल फिलर कैप, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो, साइड पैनल और टेल सेक्शन सब फीचर्स नए होंगे। इसके अलावा कुछ कम्पोनेंट्स जैसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, ट्रिपर नेविगेशन और राउंड LED टेल लाइट जैसे फीचर्स मीडियार 350 के जैसे ही हो सकते हैं। वहीं, स्विच क्यूब्स में नॉर्मेल ब्लैक फिनिश की अपेक्षा हल्का रंग हो सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस न्यू क्रूजर बाइक में फ्रंट और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर में USD फोर्क्स का भी यूज किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड न्यू क्रूजर सुपर मीटियर 650 सिग्नेचर रेट्रो थीम के अलावा प्रोफाइल में बिलकुल यूनिक होगी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts