spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Royal Enfield: बाजार में धूम मचाएगा रॉयल एनफील्ड का ये मॉडल, 650cc में होगी तीन बाइक लॉन्च, जानें फीचर्स

    Royal Enfield 650cc Motorcycles: हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर (Super Meteor 650) को राइडर मेनिया 2022 में पेश किया है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक कंपनी सबसे महंगी बाइक है, जो जनवरी 2023 से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें, कंपनी केवल सुपर मेटोर ही नहीं बल्कि इसके बाद रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट बाइक लॉन्च करने वाली है। 

    650 सीसी सेगमेंट बाइक 

    रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई सुपर मीटियर 650 को 650 सीसी प्लेटफॉर्म (650CC platform) पर डेवलप किया है, जिसे कंपनी पहले से ही इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी यूज करती है। कंपनी की ओर से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक नई एडवेंचर बाइक में भी यूज किया हैं। हालांकि अभी शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग जारी है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड के इंजीनियरों को इस एडवेंचर बाइक के चेसिस में कुछ बदलाव कर सकती है। 

    नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर के फीचर्स 

    रॉयल एनफील्ड की नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर (New Super Meteor 650 Crusier) बाइक में वायर-स्पोक एलॉय व्हील, सिग्नेचर टॉल एंड अपराइट एडीवी स्टांस, स्कूप्ड-आउट राइडर सीट और बड़ा हैंडलबार दिया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, अपस्वेप्ट हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट भी मिल सकता है और नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर में रियर लगेज रैक भी मिलने की उम्मीद है। 

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 

    रॉयल एनफील्ड की नई 650 सीसी बाइक SG650 कॉन्सेप्ट ( SG650 Concept) का ही प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है, जिसे कंपनी ने 2021 EICMA में पेश किया था। आपको बता दें, SG650 कॉन्सेप्ट में कंपनी ने बॉबर जैसी राइडर सीट दी हुई थी। वहीं, रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्शन मॉडल में सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन दे सकती है। इसके अलावा इस बाइक में गोल आकार का हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और टेल-लाइट के साथ रेट्रो-स्टाइलिंग मिल सकती है. इसमें अलॉय और ब्लैक्ड-आउट सुपर मीटियर जैसा एग्जॉस्ट भी दिया जाएगा। 

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 

    आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड के स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) की टेस्टिंग अभी जारी है, जिसमें 2-इन-टू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 650cc लाइन-अप पहली बार दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड के स्पॉट हुए स्क्रैम्बलर 650  मॉडल में वायर-स्पोक एलॉय व्हील थे, जिसमें फ्रंट व्हील रियर से बड़ा देखा गया है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts