spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Royal Enfield Bike: नए अवतार और फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड ला रही है नई बाइक, जानें पूरी डिटेल्स

    Royal Enfield Upcoming Bike: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक बिक्री के लिए मौजूद है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक युवाओं के बीच खूब पॉपुलर है। इसके अलावा कंपनी की हंटर 350 (Hunter 350), मेटोर 350 (Meteor 350), हिमालयन 400 (Himalayan 400), बाजार में ग्राहकों के दिलो पर खूब हैं। अब कंपनी की कई नई बाइक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है, जो नए अवतार और नए फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक देने वाली है।

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

    रॉयल एनफील्ड इन दिनों रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर काम कर रही है और कई बार रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक का डिजाइन बहुत दमदार और लुक बेहद आकर्षक है। हिमालयन 450 में कंपनी ने 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूलिंग इंजन दिया है, जो 40 बीएचपी की पावर पैदा करता है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्लू जी 310 जीएस और केटीएम 390 एडवेंचर से होगा।

    नई हिमालयन 450

    रॉयल एनफील्ड की भारतीय बाजार में नई हिमालयन 450 फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें दो एलईडी फ्लैशर्स के साथ थ्री-इन-वन टेल लैंप सेटअप आएगा। इसके अलावा  इसमें फ्लैशर में टर्न सिग्नल, इंडिकेटर और ब्रेक लाइट और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और यूएसडी फोर्क्स, राइड मोड और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

    कई बार नए अवतार में आने वाली रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भी टेस्टिंग दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में 649cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर इंजन मिलेगा, जो कंपनी ने मेटोर 650 में भी दिया है। इसका लुक और डिजाइन बहुत शानदार होने वाला है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts