spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Classic: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इन तीन बाइक्स से होता है मुकाबला, इंजन भी है ज्यादा दमदार

Royal Enfield Classic 350 Rivals: रॉयल एनफील्ड कंपनी की क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) सबसे लोकप्रिय बाइक है, जिसमें 350 सीसी इंजन दिया है। लेकिन वर्तमान समय में अब रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए कई सारी बाइक्स है। आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताते हैं, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करने के लिए ऑप्शन में है। 

Royal Enfield Classic 350 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में कंपनी ने 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,100 आरपीएम पर 20.2HP पावर और 4,000 आरपीएम पर 27NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 की पावर Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Jawa 42 से कम है। 

Honda H’ness CB350 

Honda H’ness CB350 में कंपनी ने 348.36cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 5500 आरपीएम पर 21.1hp पावर और 3000 आरपीएम पर 30Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया है। Honda H’ness CB350 और Royal Enfield Classic 350 के इंजन की सीसी में ज्यादा अंतर नहीं है। 

Benelli Imperiale 400 

बेनेली इंपीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) में 374cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है, 6000 आरपीएम पर 21hp पावर और 3500 आरपीएम पर 29Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। आपको बता दें, बेनेली इंपीरियल 400 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में बड़ा इंजन दिया हुआ है। 

Jawa 42 

जावा 42 (Jawa 42) में कंपनी ने 293cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो रॉयल एनफील्ड के मुकाबले छोटा होने के बाद भी इससे ज्यादा पावर देता है। जावा 42 का इंजन 27.3hp पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इसमें  6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts