spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफिल्ड की इस बाइक ने 6 महीने में तोड़ा बिक्री का बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है कीमत?

Royal Enfield Hunter 350: देशभर में रॉयल एनफिल्ड को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है। भारतीय वाहन मार्केट में रॉयल की बाइकों को खासा दबदबा बना हुआ है जिसका मुकाबला करने के लिए विभिन्न कंपनियों खासा मेहनत कर रही है। साल 2022 में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 इसका सटीक उदाहरण है जिसकी महज 6 महीने के अंतराल में 1 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है। ग्राहक इस बाइक पर खासा प्यार लूटा रहे हैं। गौरतलब है कि रॉयल एनफिल्ड की यह धमाकेदार बाइक शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज भी देती है और इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से शुरू होती है और यह 3 वेरिएंट में है।

जानिए कितनी है रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 वेरिएंट की कीमतें?

बदलते दौर के साथ रॉयल एनफिल्ड ने भी अपने शानदार मॉडलों को उसी लुक में पेश किया है जिस लुक में आज के युवा उन्हें पसंद करना चाहते हैं। इसी आधार पर इनकी कीमतें भी अलग—अलग वेरिएंट में जारी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Royal Enfield Hunter 350 Retro वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। वहीं, Royal Enfield Hunter 350 Metro वेरिएंट की कीमत 1,66,901 रुपये है जबकि Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel वेरिएंट की कीमत 1,71,900 रुपये है। 

जानिए कैसा है इंजन?

रॉयल एनफिल्ड की बाइकों की जब भी खासियत की बात आती है तो इनके इंजनों पर सबसे अधिक ध्यान जाता है। Royal Enfield Hunter 350 में 349cc का इंजन लगा है, जो कि 20.2PS पावर और 27Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको में  5 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। भारत में हंटर 350 का मुकाबला Honda CB350RS और Jawa 42 2.1 जैसी बाइक से है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts