spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Royal Enfield या फिर हाई स्पीड Aprilia rs 457, किसमें है दम, यहां जानें पूरी डिटेल

    Royal Enfield Shotgun 650 Vs Aprilia rs 457: रॉयल एनफील्ड की बाइक सेगमेंट में अपनी अलग ही हनक है। लेकिन कई बार युवाओं को ट्रेंडी कलर, सीटिंग स्टाइल और हाई स्पीड चाहिए होती है। ऐसे में आज हम आपको दो ऐसी ही बाइक्स Royal Enfield Shotgun 650 Vs Aprilia rs 457 के बीच कंपेरिजन कर बताते हैं।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

    Royal Enfield Shotgun 650

    यह सॉलिड बाइक सड़क पर 46.4 bhp की हाई पावर देती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 647.95cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 4.35 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा ही है। बाइक की लंबाई 2170 mm लंबी और चौड़ाई में 1105 mm की है। इसमें 52.3 Nm का पीक टॉर्क निकलता है। बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

    Aprilia rs 457

    बाइक में 17 इंच का टायर साइज मिलता है।  यह बाइक 457cc इंजन के साथ आती है। इसमें फ्रंट में USD फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जो चंद सेकंड में 60 की स्पीड पकड़ लेती है।यह बाइक शुरुआती कीमत 4.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 47.6bhp की पावर आती है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts