spot_img
Monday, December 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Second Hand Luxury Car: सेकेंड हैंड लग्जरी कार की बढ़ती डिमांड के बीच ऑडी की ग्रोथ में हुई 73% की वृद्धि, जानिए कीमत

Second Hand Luxury Car: आज के समय में लग्जरी गाड़ियों का सपना तो हर कोई देखता है, महंगी होने के कारण बहुत ही कम लोग खरीद पाते है। वहीं, कुछ लोग सेकंड हैंड कारों को खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है। भारतीय बाजार में आज के समय में लग्जरी सेकंड हैंड कारों की बहुत डिमांड है, जिसमें ऑडी, मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार सबसे ऊपर है। आपको बता दें, 2022 के पहले नौ महीनों में ‘ऑडी अप्रूव्‍ड: प्‍लस’ ने ऑडी इंडिया की सेकंड हैंड कारों के बिजनेस में 73 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहक सेकंड हैंड कारों को भी बहुत पसंद कर रहे हैं। 

टियर 2 और टियर 3 शहरों में प्री-ओन्‍ड कारों की मांग में वृद्धि 
ऑडी अप्रूव्‍ड: प्‍लस ने बताया है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के लोग सेकंड हैंड लग्जरी कार (Second Hand Luxury Car) को सबसे अधिक खरीद रहे हैं। साल 2012 में ऑडी ने सेकेंड हैंड कार बाजार में शुरुआत की थी, जिसके कुछ ही सालों में सेकंड हैंड कारों की डिमांड में बढ़ोत्तरी हुई है। पूरे भारत में ऑडी अप्रूव्‍ड: प्‍लस पोर्टल पर 150 से भी अधिक कारें बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं। यहाँ ऑडी अप्रूव्‍ड: प्‍लस के तहत कंपनी दो साल की वारंटी, असीमित माइलेज, एक सर्विस पैकेज भी देती है। 

ऑडी इंडिया की इतनी गाड़ियों की हुई बिक्री 
ऑडी जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है, जिसने जनवरी से सितंबर 2022 की अवधि में सेकंड हैंड कारों में 2,947 यूनिट्स बेचीं हैं। वहीं, 2021 में जनवरी से सितंबर महीने में ऑडी ने 2,291 यूनिट्स की बिक्री की थी। जर्मन कंपनी ऑडी का कहना है कि ऑडी ने ई-ट्रॉन रेंज, ए 8, क्यू 7, ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू5 जैसे मॉडल्स की बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts