Best Selling Sedan Cars: सितंबर महीने में सेडान कारों की बिक्री में सबसे पहले नंबर पर मारुति डिजायर है। मारुति की डिजायर कार (Maruti Suzuki Dzire) की पिछले महीने सितंबर में 9,601 की बिक्री हुई है। वहीं, सितंबर 2021 में मारुति डिजायर की 2,141 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी और इसी आधार पर कंपनी ने इस साल डिजायर की बिक्री में 7,460 यूनिट्स की वॉल्यूम ग्रोथ की है। पिछले साल सितंबर महीने के मुकाबले इस साल सितंबर महीने की बिक्री में 348.44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। हालाँकि, डिजायर की मंथली बिक्री में गिरावट आयी है क्योंकि अगस्त 2022 में मारुति डिजायर की 11,868 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। सितंबर महीने में इसकी बिक्री में 19.10 प्रतिशत की गिरावट आयी है। मारुति डिजायर की शुरूआती कीमत 5.98 लाख रुपये है।
दूसरे नंबर पर Hyundai Aura
सेडान कारों की बिक्री में मारुति डिजायर के बाद दूसरे नंबर पर Hyundai Aura सेडान कार है, जिसकी पिछले महीने सितंबर में 4,239 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हुंडई की इस कार ने वार्षिक बिक्री में 48.11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। हालाँकि इसकी मंथली ग्रोथ में गिरावट आयी है।
तीसरे नंबर पर होंडा अमेज सेडान (Honda Amaze)
मारुति और हुंडई के बाद तीसरे नंबर पर सेडान कारों की बिक्री में होंडा अमेज सेडान (Honda Amaze) है जिसकी सितंबर 2022 में 4,082 यूनिट्स की बिक्री हुई है। होंडा की अमेज सेडान ने वार्षिक बिक्री में 97.87 प्रतिशत की ग्रोथ की है। वहीं, इसकी मासिक बिक्री में भी वृद्धि हुई है।
चौथे नंबर पर टाटा टिगोर (Tata Tigor)
सेडान कारों की बिक्री में सितंबर 2022 में चौथे नंबर पर टाटा टिगोर सेडान कार (Tata Tigor) है। पिछले महीने सितंबर में टाटा टिगोर की 3,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं वार्षिक आधार पर टाटा टिगोर ने 183.74 प्रतिशत की ग्रोथ की है। टाटा ने 2022 की शुरुआत में टाटा टिगोर का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया था।
होंडा सिटी (Honda city) पांचवे नंबर
सेडान कार की बिक्री में पांचवे नंबर पर देश की सबसे पॉपुलर कार होंडा सिटी रही है जिसकी सितंबर महीने में 3,420 यूनिट्स की बिक्री हुई है। होंडा सिटी की वार्षिक ग्रोथ में 2.15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। हालाँकि अगस्त महीने के मुकाबले सितंबर में इसकी मंथली ग्रोथ में गिरावट आयी है। आपको बता दे, होंडा सिटी (Honda City) मार्किट में अपनी 10.91 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाए हुए है।