spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Self Balancing Scooter: लाइगर का सेल्फ बेलेंसिंग स्कूटर है बेहद खास, धक्का लगे या झटका नहीं होगा बैलेंस खराब, जाने क्या है फीचर्स

    Liger X Electric Scooter: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में जहां देश-दुनिया की कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए है, वहीं, मुंबई की एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टप लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने एक ऐसा स्कूटर पेश किया है, जो ऑटो एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रहा है। लाइगर कंपनी का ये  देश में ये पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Slef Balancing Electric Scooter) है, जिसने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। इस स्कूटर की सब्स्र बड़ी खासियत यह है कि इसमें बैलेंस बनाने के लिए बार-बार जमीन पर पैर टिकाने की जरूरत होती है।  

    दुनिया का पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर 

    लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) का ये सेल्फ बेलेंसिंग स्कूटर देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी पहला स्कूटर है, जिसमें बैलेंस बनाने की जरूरत नहीं होती है। ये स्कूटर उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया होगा, जिन्हें स्कूटर चलाते समय बैलेंस बनाने में डर लगता हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के दो मॉडल पेश किए है, जिसमें पहला लाइगर एक्स और दूसरा लाइगर एक्स प्लस है। इन दोनों मॉडल में ऑटो बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जो स्कूटर की स्पीड कम होने पर उसे गिरने से बचाती है। 

    कैसे करता है ये फीचर काम 

    लाइगर के सेल्फ बेलेंसिंग स्कूटर (Slef Balancing Electric Scooter) के बारे में कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का यूज किया गया है। वहीं, इस स्कूटर में दिए गए सेंसर के द्वारा यह डाटा मिलता है कि स्कूटर किस स्थिति में है और कैसे उसे बैलेंस किया जाए। इसके अलावा इस स्कूटर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ज्यादा ट्रैफिक में बार बार चालक को पैर टिकाने की जरूरत नहीं होती है। 

    कितनी स्पीड तक फीचर करेगा काम

    ज्यादातर टू-व्हीलर (Two-Wheeler) को बैलेंस करने की जरूरत तब होती है, जब उसकी स्पीड कम होती है और कंपनी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए लो स्पीड पर ही इस फीचर को एक्टिवेट करने की सुविधा दी है। आपको बता दें, यह फीचर 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर काम करता है। वहीं, चालक इस फीचर को खुद डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं। 

    सिंगल चार्ज पर देगा 100 किमी की रेंज

    लाइगर मोबोलिटी के इस सेल्फ बेलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Slef Balancing Electric Scooter) में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ लाइगर एक्स (Liger X) मॉडल 60 किमी की रेंज ऑफर करता है और 65 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसका लाइगर एक्स प्लस (Liger X+) मॉडल 100 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं, लाइगर एक्स की बैटरी 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts