spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smartron tbike OneX: इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने पर मिलेगी जीवनभर की वॉरंटी, 100 किमी की देती है रेंज, जानें कीमत

    Smartron tbike OneX: ग्लोबल मार्केट से लेकर भारतीय बाज़ार तक युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक साकइल (Electric Cycle) का खासा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनज़र प्रतिष्ठित कंपिनयां इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक वाली बेस्ट साइकल को भी लॉन्च करने में लगी हुई है। कम्पीटिशन के दौर में बैटरी वाली साइकिल खरीदने का अगर आप भी मन बना चुके हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं आज एक साइकल जिसके दाम बेहद कम है और रेंज भी 100 किलोमीटर है। 

    जीवनभर की वॉरंटी ऑफर

    हम जिस इलेक्ट्रिक साइकिल की बात कर रहे हैं उसका नाम टीबाइक वनएक्स ( Smartron tbike OneX) जो सिंगल चार्जिंग में आपको 100 किलोमीटर की रेंज देगी और इससे आप अपने कोई भी काम आसानी से कर पाएंगे। इस बाइक में कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी की सुविधा दी है और सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रैम से लेकर जीवनभर की वॉरंटी ऑफर की सुविधा मिलती है। अगर आप लोकल लेवल के कार्य पेट्रोल-डीज़ल खर्च करके निजी वाहनों से करते हैं तो अब आपके पास इससे बढ़िया ज़रिए नहीं हो सकता है। इस साइकिल पर आप 125 किलोग्राम से ज्यादा का वज़न रख सकते हैं। 

    जानिए कितनी होगी Smartron tbike OneX की कीमत

    आपको बता दे कि ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भी बहुत​कम रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत GST को छोड़कर 38,000 रुपये है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में tbike one, tbike one pro, tbike किक और tbike flex के बाद पांचवां tbike वैरिएंट है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts