spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Splendor Plus: सिर्फ 15 हजार रुपये में मिल रही है ये A-1 कंडीशन बाइक यहाँ देखें सारी डिटेल्स

    Second Hand Splendor Plus: एक दम धांसू कंडीशन की बाइक ख़रीदे मात्र 15 हजार रूपये में इलेक्ट्रिक व्हीकल के जमाने में पेट्रोल की बाइक काफी सस्ती मिलने लगी है। कम बजट में पेट्रोल बाइक भी सस्ती मिलने लगी है। मार्केट में हीरो की बाइक काफी तहलका मचा रही है। हीरो में भी खासकर स्प्लेंडर ने कई वर्षों से अपनी छवि बना रखी है। मार्केट में पुरानी बाइक की बात करें तो स्प्लेंडर को आप कभी भी बेच सकते हैं। इस बाइक की रिसेल वैल्यू काफी अच्छी होने से हर कोई खरीदना चाहता है। स्प्लेंडर बाइक पुरानी खरीदने पर आप इसे 2 साल चलाकर वही कीमत वसूल सकते हैं।

    Secondhand Splendor Plus A-1

    कंडीशन की बाइक ख़रीदे मात्र 15 हजार रूपये में आज हम आपको यहां एक ऐसी सेकेंड हैंड Splendor Plus के बारे में बता रहें हैं। जो काफी कम चली हुई है तथा जिसकी कंडीशन भी एकदम नई है। यह बाइक बेहद कम दामों पर कई ऑनलाइन पोर्टल्स पर सेल की जा रही है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

    यह हैं इस Splendor Plus की विशेषताए

    आपकी जानकारी के लिए बता दें Splendor Plus बाइक 2018 मॉडल है तथा bikedekho.com पर ऑनलाइन सेल करने के लिए लिस्ट की गई। यहां इसकी कीमत मात्र 15 हजार रुपये रखी गई है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो सीधे साइट पर जाकर इसकी अन्य डिटेल भी देख लें तथा यह आपको पसंद आती है तो आप इसको खरीद।

    यह बाइक अभी मात्र 5 हजार किमी ही चली है। इसका इंजन 97.2 cc का है। यह 8.36 PS की पावर और 8.05NM का टॉर्क जनरेट करता है। 80.6 kmpl इस बाइक का माइलेज बताया जा रहा है। इसमें Tubeless टायर हैं तथा यह दिल्ली लोकेशन की बाइक है। यदि आपको यह बाइक पसंद आती है तो आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप इस बाइक को ट्रांसपोर्ट के जरिये अपने घर मंगवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहें ट्रांसपोर्ट का खर्च खरीदार को ही देना होता है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts