spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Stella Moto Electric Scooter: बाजार में कंपनी ने 2kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च की धांसू स्कूटर, जानिए क्या है फीचर्स व कीमत

Stella Moto Electric Scooter: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे अधिक मांग बढ़ रही है जिसके चलते एक से बढ़कर एक स्कूटरों को कंपनियां लॉन्च कर रही है। हाल में स्टेला मोटो कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपना हाई स्पीड इलेक्ट्रिक लॉन्च किया है जिसकी शुरूआती कीमत 95,000 रुपए है। इस स्कूटर को कंपनी ने 4 रंगों में लॉन्च किया है जिनमें ग्रे, मैट ब्लू, रेड और ब्राउन शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Stella Moto Electric Scooter) को खरीदने पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी।  

स्टेला मोटो के सीईओ ने क्या कहा?

स्टेला मोटो के सीईओ और संस्थापक नकुल जैदका ने कहा, “स्टेला मोटो में हमारा लक्ष्य माइक्रो-मोबिलिटी उद्योग में नए मानक स्थापित करना है और हमने अपने वाहनों में सुरक्षा और विश्वसनीयता पर जोर दिया है। हमने स्कूटर (Stella Moto Electric Scooter) को ज्यादातर ग्राहकों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक किफायती मूल्य बिंदु पर लॉन्च किया है।”

जानिए कैसे होंगे फीचर्स? 

स्टेला कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें एलईडी टेललैंप, फ्लैट फुटबोर्ड, एंगुलर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, सिंगल-पीस सीट, LED हेडलैंप, टर्न सिग्नल, USB चार्जिंग पोर्ट,  सेंटर-लॉकिंग, पैसेंजर फुटरेस्ट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल एंटी-थेफ्ट अलार्म और मिक्स्ड मेटल व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर जोड़े गए हैं। 

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts