spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Sub-4 Metre SUV: बाजार में 4 मीटर से छोटी कारें की जमकर हुई बिक्री; ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये एसयूवी

Sub-4 Metre SUV: बीते महीने सितंबर 2022 में 4-मीटर से छोटी SUV कारों की जमकर बिक्री हुई है। कई कंपनियों के नए और फेसलिफ़्टेड मॉडल्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले महीने सितंबर में 4-मीटर से छोटी 3 SUV कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, जिसमें Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon and Hyundai Venue मॉडल्स शामिल है। आपको बता दें, तीनों एसयूवी कारों में सबसे अधिक बिक्री मारुती ब्रेजा की हुई है। एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन और तीसरे नंबर पर  हुंडई वेन्यू रही है।  

Maruti Suzuki Brezza
पिछले महीने सितंबर में सब-4 मीटर एसयूवी में मारुति-सुजुकी ब्रेजा सबसे अधिक बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही है। मारुति ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसका डिजाइन और फीचर्स अपडेट किये गए है। मारुति की इस नई ब्रेजा एसयूवी (Brezza SUV) में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। मारुति ब्रेजा ने 724 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ बीते सितंबर महीने में 15,445 यूनिट्स  की बिक्री की थी। वहीं, पिछले साल सितंबर में मारुति की इस कार की 1,874 यूनिट्स ही बिकी थी।

Tata Nexon
सब-4 मीटर एसयूवी कार की बिक्री में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी रही है। टाटा कंपनी ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को पेट्रोल, डीजल और ईवी तीनों वर्जन में लॉन्च किया है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द टाटा इस मॉडल का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करेगी। सितंबर 2022 में टाटा की नेक्सॉन एसयूवी की 14,518 की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर 2021 में टाटा नेक्सॉन की 9,211 यूनिट्स ही बिकी थी। इस आधार पर कंपनी ने इस बार टाटा नेक्सॉन की बिक्री में 58 प्रतिशत की ग्रोथ की है। 

Hyundai वेन्यू
सितंबर 2022 में सब-4 मीटर SUV में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली कार Hyundai Venue रही। कंपनी ने हाल ही में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही हुंडई वेन्यू में अपडेट के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं, जिसमें नए डिजाइन की गई हेडलाइट्स और टेल लैंप शामिल है। पिछले महीने सितंबर में हुंडई वेन्यू की 11,033 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल सितंबर महीने में ही इस कार की 7,924 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts