spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गर्मियों में आपकी गाड़ी में लग सकती है आग! रखें इन बातों का ख्याल

    Summer Care Car tips: गर्मियों में सड़कों पर आपने कार में आग लगने के कई केस देखे होंगे। आखिर यह कार में आग क्यों लगती है? क्या केवल सीएनजी गाड़ियों में आग का खतरा रहता है? अपनी प्यारी कार में हम आग लगने के खतरे से कैसे बच सकते हैं? आइए इस खबर में आपको इन सब सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

    एक्सपर्ट कहते हैं पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक आग लगने का सभी गाड़ियों में एक सामान खतरा रहता है। आग लगने के पीछे कुछ कारण होते हैं। अगर हम इन बातों का ध्यान रखें तो आग लगने की घटना को टाल सकते हैं। किसी भी कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होता है। यह अलग-अलग कारणों से होता है।

    शार्ट सर्किट और सर्विस

    शॉर्ट सर्किट में कार में स्पार्किंग होने से आग लगती है। कई बार सर्विस समय पर नहीं करवाने पर आग के तारों और ज्वांट में कार्बन आ जाता है, जिससे स्पार्किंग होती है। इसके अलावा वायरिंग कटने या उसमें छेड़छाड़ के बाद स्पार्किंग होने का खतरा रहता है।

    एसेसरीज और फ्यूल लीकेज

    कई बार हम अपनी गाड़ी में बाहर से कोई एसेसरीज लगवाते हैं जैसे लाइट, म्यूजिक सिस्टम आदि। ऐसे में मैकेनिक हमारी वायरिंग को काटता है। जिससे स्पार्किंग होने का खतरा रहता है। इसके अलवा कई कार फ्यूल लीकेज होने पर आग लग सकती है।

    आग लगने के यह कारण भी होते हैं

    इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने छेड़छाड़ न करें अधिकृत सर्विस सेंटर में काम करवाएं

    आग लगने का कारण बनता है.

    धूप में ज्यादा देर कार खड़ी न करें, कार को ढ़ककर रखें

    सीएनजी कार में सिलेंडर की एक्सपायरी चेक करें

    सीएनजी लीकेज की जांच करवाएं

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts