spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ये बाइक खरीद ली तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग, गर्लफ्रेंड भी कहेगी,  So beautiful so elegant just looking like a wow

    Superbikes In India: इंडियन टू व्हीलर बाजार में महंगी सुपर बाइक्स का अलग ही क्रेज है। ये मोटरसाइकिल हाई स्पीड देती हैं। इनके लुक्स एकदम कंटाप होते हैं। इनमें जबरदस्त पावर का इंजन दिया गया है। सुपर बाइक्स में फ्रंट लुक बेहद मस्कुलर होता है। इनमें चौड़े टायर के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। इन मोटरसाइकिलों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

    Honda Gold Wing

    यह हाई स्पीड बाइक है, इसमें 1833 cc का इंजन धाकड़ इंजन मिलता है। बाइक एक्स शोरूम प्राइस 39.16 लाख रुपये में मिलती है। इस धांसू लुक बाइक में 126.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट होता है। बाइक का वजन 390 किलोग्राम है और यह सड़क पर करीब 14 kmpl की माइलेज देती है।

    ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

    ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

    Suzuki Hayabusa

    सुजुकी की यह बाइक काफी पॉपुलर है, इसमें 1340 सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक एक्स शोरूम 16.90 लाख रुपये में मिलती है। इसमें 190 पीएस की पावर और 150 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट होता है। बाइक में 266 किलोग्राम का वजन हैऔर यह 17 kmpl तक की माइलेज देती है।

    ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

    ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts