spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    SUV Hyundai Tucson: 4 अगस्त को लॉन्च होने जा रही आलीशान एसयूवी, प्री बुकिंग हुई शुरू; जानें फीचर्स और लुक

    नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Tucson) ने बीते 13 जुलाई को अपने धमाकेदार नई SUV Hyundai Tucson को भारतीय बाज़ार में बढ़े ही ज़ोर-शोर से पेश किया था। वहीं, खबर सामने आ रही है कि हुंडई अपने खरीदारों के लिए यह दमदार कार आने 4 अगस्त को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है और इसकी कीमत का खुलासा भी उसी दिन किया जाएगा। कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपने कस्टमर के लिए एसयूवी की बुकिंग को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है जिससे आप वेबसाइट या हुंडई की अधिकृत डीलरशिप पर जाकर अपनी कार को आसानी के साथ बुक कर सकते हैं।

    Hyundai #Tucson midsize SUV makes India debut. Prices and launch on Aug 4th. SVP pic.twitter.com/jSwN8LQnBa

    — Siddharth Vinayak Patankar (@sidpatankar) July 13, 2022

    SUV Hyundai Tucson के लुक और फीचर्स

    SUV Hyundai Tucson (2022) अपने इस सेगमेंट में यह कार बड़े ही दमदार फीचर्स के साथ लेकर आई जिसका हर कोई दीवाना बना जाएगा। इस एसयूवी की लंबाई भी करीब लंबाई 4,630 एमएम है और यह सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ लॉन्च की गई है। यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ है। लुक और फीचर्स की बात करें तो नई SUV Hyundai Tucson में डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, एलईडी एमएफआर हेडलैंप, पैरामीट्रिक हिडेन एलईडी डीआरएल और बेहतरीन रियर लुक है। इस एसयूवी में 10.25 इंच का एम्बिएंट साउंड, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, वैले मोड, सनरूफ जैसे फीचर्स भी उप्लब्ध है।

    #HyundaiIndia set to Pivot the definition of Opulence in Mobility with #TUCSON2022

    With a total of 19 Hyundai SmartSense (ADAS) features, the all-new #Hyundai #TUCSON establishes a new precedent for the #SUV segment @HyundaiIndia pic.twitter.com/f3b8Xklsod

    — Instant Publish (@rgs14) July 14, 2022

    6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

    इन फीचर्स के साथ ही कंपनी अपनी इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप, रियर सीट्स के लिए रिक्लाइनिंग फंक्सन के साथ सेकेंड रो सीट, बड़ा बूट स्पेस, एंबेडेड वॉयस कमांड, एसी कंट्रोल, मल्टी लैंग्वेज वॉयस कमांड सपोर्ट, एंबिएंट साउंड्स ऑफ नेचर, वैले मोड समेत कई खास खूबियां हैं। 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलेजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स भी देने जा रही है।

    Also Read: Citroen C3 vs TATA Punch: ₹10 लाख के बजट में मिल रही है सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच कार

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts