Swaraj 742 xt: भारत देश कृषि प्रधान देश है और यहां के किसानों की पहली पहचान उसकी खेती और दूसरी ट्रैक्टर वाहन से होती है। देशभर में एक से बढ़कर से ट्रैक्टर लॉन्च किए जा चुके हैं जिनकी धूम शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दिखाई दे रही है। अगर आप भी देश की प्रतिष्ठित कंपनी स्वराज (swaraj tractor) के ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्वराज के नए ट्रैक्टर के बारे में जिसकी कीमत भी बहुत कम व उसके फीचर्स भी शानदार हैं।
स्वराज 742 XT
मॉडल
स्वराज 742 XT
सिलेंडर संख्या
3
इंजन हॉर्स पावर
44 HP
गियर
8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक
तेल में डुबे हुए ब्रेक
वारंटी
2000 घंटे या 2 साल
swaraj 742 xt price
6.50 लाख से 6.80 लाख* रुपए तक
जानिए कैसा है इंजन?
स्वराज ट्रैक्टर के 742 एक्सटी मॉडल को कंपनी ने दमदार लुक व लेटेस्ट फीचर्स के साथ बनाया है और इसके इंजन पर खास फोकस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 3136 CC का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जिसकी मदद से किसान आसानी से अपनी खेतों में आसानी से काम कर सकता है। इसके इंजन पावर की रेटेड क्षमता 2000 दी गई है और साथ ही साथ इसमें एयर फिल्टर के लिए 3 स्टेड वेट एयर क्लीनर और PTO HP 38 दिए गए हैं।