spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    TATA की शानदार कारों के लिए बिना झंझट के मिलेगा लोन, कंपनी ने Indian Bank से मिलाया हाथ

    Tata Motors: भारत में टाटा नेक्सॉन और सफारी जैसी गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और अगर आप भी इन गाड़ियों को खरीदने का मन बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की प्रतिष्ठित मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने खरीदारों को बेहतर फाइनेंस सुविधा प्रदान कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ हाथ मिलाया है। ऐसे में आप बिना किसी झंझट के आसानी से अपनी इन फेवरेट गाड़ियों को फाइनेंस करवा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन बैंक देश भर में अपने 5,700 से ज्यादा ब्रांच पर टाटा मोटर्स की गाड़ियों के लिए फाइनेंस की सुविधाओं को लागू करने जा रहा है।

    One SUV. Infinite Experiences.
    Explore #NexLevel drives with India’s #1 SUV – the one and only Tata Nexon.#TataNexon #Nexon #NexonNumberOne #TataMotorsPassengerVehicles #NexonFamily #SUV #SUVLife #SUVLovers #CarsDaily pic.twitter.com/22uNmp9Z57

    — Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 25, 2022

    90 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराया जाएगा: Tata Motors

    टाटा मोटर्स ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, “इस साझेदारी ग्राहकों को वाहन फाइनेंस करवाने में काफी सुविधा मिलेगी, और लोग कम ब्याज दर पर ऑटो लोन प्राप्त कर सकेंगे। इस पार्टनरशिप में 7.8 प्रतिशत से शुरू होने वाले ब्याज दरों के साथ कार लोन मिलेंगे, जिसमें पैसेंजर व्हीकल के लिए 90 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक 7 साल तक ऋण चुका सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फोरक्लोज़ या आंशिक भुगतान करने में सक्षम होंगे।” 

    टाटा मोटर्स ने कहा, “ग्राहक देश भर में अपने डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से फाइनेंस विकल्पों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कंपनी ने जून 2022 में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में कुल 45,197 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के जून महीने में बेची गई 24,110 यूनिट्स के मुकाबले 87 प्रतिशत ज्यादा थी। टाटा मोटर्स तेजी से अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट कर रही है, हाल ही में कंपनी ने CNG सेग्मेंट में भी अपनी टियागो और टिगोर को पेश किया है।”
    Also Read: आउटगोइंग मॉडल लुक में दमदार फीचर्स के साथ Hero Xtreme160R हुई लॉन्च, कीमत ₹1.20 लाख

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts