spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Altroz CNG: टाटा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही सीएनजी में लॉन्च होगी अल्ट्रोज कार, जानें कीमत

Tata Altroz CNG: भारत की स्वदेशी कंपनी डाटा मोटर्स जल्द ही अपनी एक और धमाकेदार कार हैचबैक अल्ट्रोज को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी इस सीएनजी कार में 1.2 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटिड इंजन शामिल करेगी और इसमें पांच स्पीड के मैनअुल गियरबॉक्स भी लगाए जाएंगे। वहीं, आपको बात दे कि कंपनी की तरफ अभी सीएनजी कार को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन भारतीय बाज़ार में सीएनजी कारों की मांग को बढ़ते हुए देख कंपनी ने इस कार को बड़े स्तर पर लॉन्च करने का फैसला किया है। 

कैसे होंगे फीचर्स ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अपनी इस नई सीएनजी कार में एडवांस फीचर्स को ऐड कर सकती है। इस कार में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्टिम आदि कईं फीचर्स को शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कार में नए कलर ऑप्शन होंगे और बैजिंग में थोड़े से बदलाव किए जा सकते हैं।

अल्ट्रोज की कीमत 6.29 लाख से 10.25 लाख रुपये तक

गौरतलब है कि टाटा का मार्केट में मौजूदा अल्ट्रोज मॉडल पेट्रोल व डीजल मौजूद है और इन सबके बीच अगर कंपनी सीएनजी मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रहे है तो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दे कि एक्स शोरूम में अल्ट्रोज की कीमत 6.29 लाख से शुरू होकर 10.25 लाख रुपये तक है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts