- विज्ञापन -
Home Auto Tata car sales Aug 2022: स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने किया कमाल, अगस्त...

Tata car sales Aug 2022: स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने किया कमाल, अगस्त में रिकॉर्डतोड़ की कारों की बिक्री

167

- विज्ञापन -

Tata Car Sales Aug 2022: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। टाटा ने अगस्त महीने में अपनी धांसू कार नेक्सॉन (TATA Nexon) की कुल 15.085 यूनिट्स सेल कर डाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई माह में भी रिकाॅर्ड तोड़ कुल 47.166 यूनिट्स सेल की और 68 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज कर डाली थी। गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना ममें कंपनी ने बढ़ते सालों में कुल 276 प्रतिशत बिक्री वृद्धि कर डाली है। इसी आधार पर टाटा कंपनी कार बेचने के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) के बाद भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता बनी हुई है। 

मार्केट में शानदार परफाॅर्मेंस

भारतीय वाहन मार्केट में इस टाइम अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की बढ़त भी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। इसी के मद्देज़र टाटा ने साल 2017 में अपनी शानदार एसयूवी नेक्साॅन काॅम्पैक्ट (Nexon Compact) को उतारा था और बहुत तेज़ी से इस एसयूवी ने ग्राहकों के दिलों मेें खास जगह बना डाली। वहीं, कंपनी ने इसके बाद साल 2020 में इसका फेसलिफ्ट (Nexan facelift) माॅडल लाॅन्च किया था जिसके बाद यह कंपनी भी मार्केट में शानदार परफाॅर्मेंस दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के लिए यह कार लगातार हर महीने शानदार सेल दर्ज कर रही है। 

Tata Motors Sales Release – August 2022.
To know more, visit: https://t.co/7yvT4Rfunq#ConnectingAspirations pic.twitter.com/ykCOuKv9s6

— Tata Motors (@TataMotors) September 1, 2022

बिक्री के मामले में कई कारों को छोड़ा पीछा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में स्वदेशी कार टाटा नेक्साॅन की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है। तभी तो  हुंडई क्रेटाए (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी कारें भी सेल के मामले में इससे पीछे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से नेक्सॉन (TATA Nexon) अपने सेगमेंट की नंबर 1 कार बनी हुई है। 

 

- विज्ञापन -