spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Motors: महिंद्रा की तर्ज पर टाटा भी ला रही है फेसलिफ्ट वर्जन, टक्कर लगने से पहले लगेंगे ऑटोमेटिक ब्रेक

TATA ADAS: टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटो बाजार में कई तरह के नए फीचर्ड मॉडल लॉन्च किये है। अब टाटा मोटर्स सफारी और हैरियर एसयूवी कार का का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही टाटा मोटर्स की आने वाली कार के कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं इन्हें देखकर लग रहा है कि ये टाटा की सफारी और नई हैरियर मॉडल के हो सकते है लेकिन अभी यह साफ तौर नहीं कहा जा सकता कि टाटा के किस मॉडल कि तस्वीरें है। 

ADAS फीचर्स 
महिंद्रा कंपनी ने डी-सेगमेंट एसयूवी स्पेस में अपना पहला मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी700 ADAS फीचर्स के साथ पेश किया था। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स भी अपनी हैरियर और सफारी मॉडल को एडीएएस फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। टाटा कि जिस कार के स्पाई शॉट्स की तस्वीरें देखी गयी है उसमे एसयूवी कार के निचले ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल दिखा है,जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाटा ने इस एसयूवी में भी ADAS फीचर्स  दिया है। इस एसयूवी कार में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर ट्रैफिक मॉनिटर, रियर कोलिजन मॉनिटर और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है और इनके अलावा इस कार में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है 

लुक और डिजाइन 
टाटा की आने वाली इस कार के लुक और डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें  कॉस्मेटिक अपडेट के साथ  ग्रिल, हेडलैंप, डीआरएल, अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप फ्रेश लुक इस कार को और भी ज्यादा शानदार लुक देगा। इस कार के अंदर के  इंटीरियर  में हैरियर फेसलिफ्ट में अपडेटेड स्टीरियो सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा सेफ्टी के हिसाब से भी इसमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी MIL सकता है। इसके अलावा RA कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ नए कनेक्टिविटी फीचर भी दिए  जा सकते हैं। फिलहाल बाजार में  मौजूद टॉप-स्पेक वेरिएंट उपलब्ध है, उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें  मिड-स्पेक वेरिएंट दिया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts