spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Tata SUV: टाटा ने चला बड़ा दांव, लॉन्च कर दी ये तीन एसयूवी, मात्र 30 हजार रुपये में करें बुकिंग

    Tata Red Dark Edition: भारत में सबसे पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। हाल ही कंपनी ने अपनी तीन एसयूवी नेक्सॉन, हैरियर और सफारी को रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया है। नए अवतार में तीनों एसयूवी को जबरदस्त स्टाइल और ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, टाटा नेक्सॉन को कंपनी ने रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया है, जबकि हैरियर और सफारी को केवल डीजल इंजन में ही पेश किया है। ग्राहक इन तीनों  एसयूवी की बुकिंग 30 हजार रुपये में कर सकते हैं। 

    रेड डार्क एडिशन की कीमत 

    टाटा की तीनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) की बात करें तो नेक्सन पेट्रोल रेड डार्क एडिशन की कीमत 12.35 लाख रुपये और इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपये है। वहीं, टाटा हैरियर (Tata Harrier) रेड डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रुपये और सफारी रेड डार्क एडिशन की कीमत 6-सीटर के लिए 22.71 लाख रुपये और 7-सीटर के लिए 22.61 लाख रुपये है। 

    मिलेगा ADAS फीचर

    टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी के रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) में कंपनी ने ADAS सेफ्टी सिस्टम दिया है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकॉग्नीशन दी गयी है। हैरियर और सफारी दोनों एसयूवी अपने टॉप वेरिएंट पर आधारित हैं और इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। वहीं, टाटा नेक्सॉन की बात करें, तो इसके रेड डार्क एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, हवादार सीटें और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

    एक्सटीरियर में क्या हुआ बदलाव

    टाटा की सबसे पॉपुलर सफारी, नेक्सॉन और हैरियर डार्क एडिशन की तरह ही रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) में ऑल-ब्लैक ‘ओबेरॉन ब्लैक’ एक्सटीरियर कलर स्कीम में लॉन्च हुई है। टाटा हैरियर और सफारी स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड ब्रेक कैलीपर्स और फ्रंट ग्रिल पर छोटे लाल इंसर्ट भी दिए गए हैं। वहीं, इंटीरियर की बात बात करें तो तीनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन मॉडल में ‘कार्नेलियन’ रेड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्रे ट्रिम दिया गया है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts