spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Tiago: टाटा की इस कार का इंटीरियर नहीं है किसी लग्जरी कार से कम, देखिये क्या है फीचर्स?

Tata Tiago: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है।हाल ही टाटा मोटर्स ने लग्जरी इंटीरियर के साथ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा टियागो (Tata Tiago) लॉन्च की है। इस कार की भारत में  शुरूआती कीमत  8.49 लाख रुपये है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे है तो लग्जरी इंटीरियर के साथ टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते है। टाटा टियागो की  बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी ,लेकिन कंपनी इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करेगी। 

टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार को 7 अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें बैटरी भी अलग-अलग दी गयी है। 

 XE वैरिएंट में कंपनी ने 19.2 KWh के  बैटरी पैक के साथ 3.3 KV AC चार्जिंग ऑप्शन भी दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये है। 
 XT वैरिएंट में 19.2 KWh के बैटरी पैक के साथ 3.3 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये  है।
XT वैरिएंट में 24 KWh के  बैटरी पैक के साथ 3.3 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये  है। 
XZ+ वैरिएंट में 24 KWh के  बैटरी पैक के साथ  3.3 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये है। 
 XZ+ Tech LUX वैरिएंट में 24 KWh के बैटरी पैक के साथ  3.3 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है।टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये है।
XZ+ वैरिएंट में 24 KWh के बैटरी पैक के साथ  7.2 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये  है।
 XZ+Tech LUX वैरिएंट में 24 KWh के  बैटरी पैक के साथ  7.2 KV AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो के इस वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये  है। इनके अलावा टाटा के टॉप वेरिएंट में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है। 

टाटा टियागो ईवी के  फीचर्स 
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट टाटा टियागो में दो ड्राइविंग मोड़ दिए है ,जिसमें से एक स्पोर्ट्स मोड़ है। वहीं,टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार मॉडल की स्पीड की बात करें तो ये 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। टाटा टियागो ईवी में 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स मिलेंगे। इस ईवी कार की बैटरी DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। 

Say hello to our 1st electric hatch- Tata Tiago.ev!

Introductory price starts at ₹ 8.49 Lakh* for the 1st 10,000 customers.
Out of the 10,000 customers, we have reserved 2000 only for our very own EV fam! 🫶🏻

Register now: https://t.co/YfFYgiIeQx#Tiagoev #EvolveToElectric pic.twitter.com/y5aJn9nFQg

— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) September 28, 2022

टाटा मोटर्स ने अपने इस मॉडल के बारे में दावा किया है कि भारत में टाटा टियागो EV कार सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी। टाटा की इस EV कार कंपनी 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर वारंटी दें रही है। टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देगी। इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts