spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Tata Tiago EV: बहुत कम कीमत में टाटा व एमजी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स व कीमत

    Tata Tiago EV: भारतके ऑटो बाजार में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है ,जिसके बाद कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। कुछ बड़ी कंपनियों अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर चुकी है। अभी हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल एसयूवी XUV400 पेश किया है जिसे कंपनी साल 2023 में बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। देश की जानी मानी कंपनी टाटा मोटर्स भी अब सस्ती कीमत में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। इसके अलावा एमजी और सिट्रॉएन भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहन निर्माण करने के लिए कदम बढ़ा चुकी है। ये तीनों कंपनियां 10 लाख रुपये से कम बजट वाली कार बाजार में पेश करने  वाली है। 

    Tata Tiago EV
    टाटा मोटर्स देश की ऑटो सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी है जिसके बाजार में फिलहाल कई मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दे,  28 सितंबर को टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टियागो ईवी पेश करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में खबर आ रही है कि कंपनी ने इस कार में भी वही बैटरी पैक दिया है जो टिगोर ईवी कार में दिया गया है। इस कार में टाटा मोटर्स ने 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है ,फुल चार्ज होने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए है। टाटा मोटर्स की इस टाटा टियागो ईवी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये हो सकती है। 

    New MG electric car
    एमजी मोटर इंडिया कंपनी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि साल  2023 के शुरुआती छह महीनों में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे सस्ती कार लॉन्च करेगी। अभी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और डिजाइन बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में  ZS EV से नीचे प्लेस कर सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी 10 लाख – 15 लाख रुपये तक रख सकती है।

    Set your reminder for an electrifying future.
    Tata Tiago.ev
    Launching on 28.09.22. 11:30AM IST ⌛

    YouTube – https://t.co/L9k4YV2dnX
    Twitter – https://t.co/dpRj76SUZ6
    LinkedIn – https://t.co/ohxKHM36O8
    Facebook – https://t.co/KkYnLcPOJc
    #Tiagoev #EvolveToElectric pic.twitter.com/mnh5YINVjz

    — Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) September 23, 2022

     

    Citroen C3 EV
    Citroen कंपनी ने इसी साल कम कीमत वाली हैचबैक सीट्रॉएन सी3 को लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी साल 2023 के शुरुआती तीन महीनों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Citroen C3 EV को पेश करने वाली है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत लगभग 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसके साथ ही इस कार में  50 kWh का बैटरी पैक दिए जाने कि उम्मीद है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 300-350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts