spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tesla Car इंडिया में कितनी की मिलेगी, लीक हुई प्राइज डिटेल, आप भी जानें फुल डिटेल

Tesla Car Price in India: कार लवर्स को इंडिया में टेस्ला की कार आने का इंतजार है। ये कारें पूरी तरह डिजिटल और इंटरनेट आधारित होती हैं। इनमें इलेक्ट्रिक इंजन मिलता है और सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार सेल्फ ड्राइव मोड समेत कई धांसू फीचर्स के साथ आती है। इंडिया में टेस्ला की कार कब आए? ये कितने में पड़ेगी अक्सर हमारे जहन में ये सवाल होते हैं। आइए आज आपके इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

नई नीति ने कम कर दी है कीमत

पहले आपको बता दें कि पिछले महीने भारत ने एक नई ईवी नीति पेश की है। इस नई नीति के अनुसार भारत में कम से कम 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने वाली और फैक्ट्री लगाने वाली ईवी कंपनी को पूरी तरह से बनी कारों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया जाएगा। ऐसे में अब टेस्ला की मॉडल अगर 70 लाख रुपये में है तो नई ईवी पॉलिसी की शर्तों के पूरा होने पर यह करीब 40.25 लाख रुपये की ही पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

25 लाख में मिलेगी कार

इसके अलावा टेस्ला मॉडल 2 अभी बनी तो नहीं है लेकिन इस बजट ईवी पर टेस्ला काम कर रही है और मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक यह 45 लाख रुपये की हो सकती है लेकिन भारत की नई ईवी पॉलिसी के हिसाब से यह 25.88 लाख रुपये के करीब ही पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts