spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Selling Scooter in Sep 2022: सितंबर महीने में इस स्कूटर की जमकर हुई बिक्री, जानिए इसकी कीमत व धाकड़ फीचर्स

Best Selling Scooter in Sep 2022: भारत के ऑटो बाजार में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में वाहनों सबसे अधिक बिक्री होती है। ज्यादातर लोग ऑफिस,कॉलेज और घर के काम से बाजार जाने के लिए टू-व्हीलर्स वाहनों का यूज करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक की बिक्री होती है। वहीं होंडा का एक स्कूटर ऐसा है, जिसकी बिक्री Hero Splendor से भी अधिक होती है। भारत में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर के बाद सबसे अधिक बिक्री होंडा के स्कूटर की  होती है और इसकी कीमत भी लगभग 75 हजार रुपये है। 

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) 
होंडा के जिस स्कूटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है। होंडा के इस स्कूटर की सितंबर 2022 में  2,45,607 यूनिट्स की बिक्री हुई है। होंडा बिक्री के इस आंकड़े के अनुसार भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया है। आपको बता दें, होंडा एक्टिवा ने बिक्री में  होंडा शाइन और हीरो डीलक्स को भी पीछे छोड़ दिया है। 

होंडा एक्टिवा की कीमत
होंडा कंपनी ने होंडा एक्टिवा के बाजार में तीन वर्जन पेश किए है, जिसमें Honda Activa, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition शामिल है। होंडा के तीनों वर्जन में होंडा एक्टिवा सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत 73086 रुपये है। 

इन स्कूटर्स की भी जमकर बिक्री 
होंडा के अलावा अन्य स्कूटर्स की बिक्री की बात करें तो होंडा एक्टिवा के बाद TVS Jupiter बिक्री में दूसरे नंबर पर रही है। सितंबर महीने में जुपिटर की 82 ,394 यूनिट्स बिकी है। टीवीएस जुपिटर की भारत में शुरूआती कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। वहीं, स्कूटर की बिक्री में तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस है, जिसकी पिछले महीने सितंबर में 46,851 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts